डीमार्ट खुदरा शृंखला के प्रवर्तक राधाकृष्ण दमानी उस ट्रस्ट की अगुआई कर सकते हैं, जो राकेश झुनझुनवाला की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करेगा। मनीकंट्रोल डॉट कॉम की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रवर्तक हैं, जिसका बाजार पूंजीकरण 2.75 लाख करोड़ रुपये है। निवेशक से उद्यमी बने दमानी तब झुनझुनवाला के मेंटर थे जब उन्होंने 1985 में निवेश की अपनी यात्रा शुरू की थी। झुनझुनवाला ने अपनी सफलता का श्रेय बार-बार अपने पिताजी व दमानी को दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दमानी के अलावा अन्य ट्रस्टियों में कल्पराज धरमशी और अमल पारिख शामिल होंगे। ये तीनों दिग्गज निवेशक के काफी करीबी थे, जिनका 14 अगस्त को देहांत हो गया। तीन दर्जन से ज्यादा सूचीबद्ध फर्मों में झुनझुनवाला का 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश है। उन्होंने कुछ असूचीबद्ध फर्मों मसलन हाल में गठित आकाश एयर में भी निवेश किया है। झुनझुनवाला अपना ज्यादातर निवेश रेयर एंटरप्राइजेज के जरिए करते रहे हैं, जिसका प्रबंधन उनके दो भरोसेमंद पार्टनर उत्पल सेठ और अमित गोयला करते हैं। ये दोनों रेयर का कामकाज संभालते रहेंगे। बिजनेस स्टैंडर्ड की तरफ से भेजे गए संदेश का जवाब सेठ ने नहीं दिया। बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि झुनझुनवाला की प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट ऐंड ऐसेट मैनेजमेंट फर्म रेयर एंटरप्राइजेज में कामकाज पहले की तरह चल रहा है। फर्म ने हालांकि अपनी ट्रेडिंग गतिविधियां कम कर दी है और मोटे तौर पर लंबी अवधि के निवेश व पोर्टफोलियो आवंटन पर ध्यान दे रही है। स्वतंत्रता दिवस के लंबे सप्ताहांत के बाद जब बाजार खुले तो रेयर ने उपकरण निर्माता सिंगर इंडिया की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी। रिपोर्ट के मुताबिक, गिरते स्वास्थ्य के बीच झुनझुनवाला ने अपनी वसीयत की योजना बना ली थी। दिग्गज निवेशक के परिवार में उनकी पत्नी रेखा, दो बेटे और एक बेटी हैं।
