ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने कस्टमर्स के लिए प्रो ‘PRO’ सब्सक्रिप्शन की सुविधा पर रोक लगा दी है। वहीं पुराने कस्टमर्स भी अपने सब्सक्रिप्शन को दोबारा रिन्यू नहीं करा सकते हैं। जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा है कि जिन लोगों ने पहले से ही प्लान ले रखा है उन्हें इसका लाभ मिलता रहेगा। ऑनलाइन फूड प्रोवाइड कराने वाली कंपनी जोमैटो ने 2020 में जोमैटो प्रो तथा 2021 में जोमैटो प्रो प्लस सर्विस लांच किया था। इसके तहत ग्राहकों को सुपर फास्ट फूड डिलीवरी, कैशबैक और कई तरह की सुविधाएं मिलती है। आगे क्या है प्लान जोमैटो ने इससे पहले भी अपने सब्सक्रिप्शन प्लान गोल्ड का नाम बदलकर जोमैटो प्रो कर चुकी है। जोमैटो प्रो प्लस को पहले ही बंद कर चुकी है। दीपिंदर गोयल की कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम लेकर आने वाली है, जिसके लिए वह अपने रेस्तरां पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। कोरोना महामारी के बाद रेस्तरां खुल चुके हैं और लोग खाना खाने के लिए बाहर जा रहे हैं। स्विगी का भी ऐसा सब्सक्रिप्शन प्लान ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी भी इसी तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान ग्राहको को ऑफर करती हैं। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 99 रुपये से अधिक का ऑर्डर करने पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सर्विस की सेवा देती है। स्विगी इंडिया में जोमैटो की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी है।
