कनाडा ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा, लॉजिस्टिक और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जतायी है। उत्तर प्रदेश में अगले साल जनवरी में होने वाले निवेशक सम्मेलन में कनाडा के कई जाने माने उद्यमी हिस्सा लेंगे। गुरुवार को भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरान मैके ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में मुलाकात के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भागीदारी के लिए उनका देश उत्सुक है। मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक, वाणिज्यिक और रणनीतिक संबंधों की चर्चा के साथ-साथ भारत और कनाडा, खासकर उत्तर प्रदेश के साथ संबंधों को और बेहतर करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया। उत्तर प्रदेश के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए राजनयिक कैमरॉन मैके कहा कि उत्तर प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में जिस तरह तरक्की कर रहा है, वह शानदार है। उच्चायुक्त मैके ने कहा कि कनाडा और भारत के बीच तकनीक और ज्ञान के आदान-प्रदान को को बढ़ाया जाना चाहिए। कनाडा, भारत के साथ बेहतर ट्रेड संबंधों को और मजबूती देने के लिए प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है। जनवरी-फरवरी 2023 में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की चर्चा करते हुए उच्चायुक्त मैके ने इस आयोजन को कनाडा के निवेशकों के लिए शानदार अवसर करार दिया। प्रदेश की औद्योगिक नीति को निवेशकों के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में सहयोग के लिए उत्सुक है। कनाडा के उच्चायुक्त मैके ने भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साथ काम करना उनके लिए निजी तौर पर उत्साहित उत्साहजनक होगा। कनाडाई राजनयिक ने प्रदेश में डिफेंस, एयरोस्पेस, टेक्सटाइल, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट के क्षेत्र को अपार संभावनाओं वाला बताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को प्रोत्सहित करते हुए साफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में युवाओं को बड़ी तादाद में अवसर दिए गए हैं। इसके साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश पांच एक्सप्रेस वे और नौ एयरपोर्ट वाला राज्य है। बहुत जल्द पांच और एयरपोर्ट शुरू होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्लास्टिक पार्क, टॉय पार्क, फ़िल्म सिटी, लॉजिस्टिक पार्क, मेगा लेदर पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे सेक्टर आधारित प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रही है और निवेशकों के लिए यह अच्छा अवसर हो सकता है। प्रदेश में कृषि, एग्रो टेक्नोलॉजी, एग्रो लॉजिस्टिक, एग्रो पैकेजिंग के क्षेत्र में नीतिगत प्रयास किया जा रहा है। इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है, जिसमें कनाडा अच्छा सहयोगी बन सकता है।
