रुपये में कमजोरी और कमोडिटी की कीमतें बढ़ने से जुलाई में भारत का कुल व्यापार घाटा (India Trade Deficit) बढ़कर 30 अरब डॉलर पर पहुंच गया। व्यापार घाटा जुलाई 2021 में 10.63 अरब डॉलर था। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आयात जुलाई महीने में सालाना आधार पर 43.61 फीसदी बढ़कर 66.27 अरब डॉलर रहा है। देश का निर्यात जुलाई में 2.14 फीसदी बढ़कर 36.27 अरब डॉलर रहा है।
