सोना बुधवार को शुरुआती कारोबार में 440 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 52,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमतों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। यह 1600 रुपये बढ़कर 59,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। इस बीच 22 कैरेट सोना 400 रुपये की मजबूती के साथ 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक अमेरिकी डॉलर इंडेक्स सुस्त होने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती का रुझान बना हुआ है। शॉर्ट टर्म में डॉलर इंडेक्स के 104.9-108.5 के दायरे में कारोबार करने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट सीमित दिखाई पड़ रही है। तरुण तत्संगी का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने का भाव जब तक 51,500 रुपये के ऊपर बना रहता है तो शॉर्ट टर्म में सोना 53,000 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है। उनका कहना है कि चांदी में मजबूती के रुझान के साथ 55,500 रुपये से 58,500 रुपये के दायरे में कारोबार होने की संभावना है। अगर शहरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 52,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 52,470 रुपये और 48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना फिलहाल क्रमश: 53,450 रुपये और 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में एक किलो चांदी 59,000 रुपये पर बिक रही थी, जबकि चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में एक किलो चांदी 64,500 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
