दिल्ली में जुलाई महीने में जीएसटी वसूली वृद्धि दर सुस्त पड गई है। पिछले साल की जुलाई के मुकाबले तो जीएसटी वसूली ज्यादा हुई है। लेकिन जून की तुलना में इसमें काफी कमी आई है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में भी दिल्ली में जीएसटी वसूली वृद्धि दर सबसे कम रही। दिल्ली सरकार को जुलाई महीने में करीब 2,160 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह प्राप्त हुआ, जो पिछले साल जुलाई में प्राप्त करीब 1,910 करोड़ रुपये जीएसटी से 13 फीसदी ज्यादा है। लेकिन इस जुलाई जीएसटी वसूली इसी साल जून में जीएसटी वसूली से करीब 26 फीसदी कम हुई। जून में 2,935 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई थी, जबकि जुलाई में 2,160 करोड़ रुपये हुई है। सालाना आधार पर जून में जीएसटी वसूली वृद्धि दर 62 फीसदी रही, जबकि जुलाई में 13 फीसदी ही रही। पड़ोसी राज्यों की तुलना में भी दिल्ली में जीएसटी वसूली की रफ्तार सुस्त पड़ी है। दिल्ली में जुलाई में जीएसटी वसूली वृद्धि दर 13 फीसदी रही, जबकि हरियाणा में यह दर 27 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 18 फीसदी और राजस्थान में 17 फीसदी रही। जून महीने में दिल्ली जीएसटी वसूली वृद्धि दर के मामले में इन पड़ोसी राज्यों से आगे थी। दिल्ली सरकार को चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई अवधि में करीब 9,310 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हो चुकी है। पिछले साल इस अवधि में यह आंकडा 7,160 करोड़ रुपये था। इस तरह इस वित्त वर्ष जुलाई तक दिल्ली सरकार को पिछली समान अवधि से 30 फीसदी ज्यादा जीएसटी वसूली हुई है। दिल्ली सरकार ने इस वित्त वर्ष 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। मौजूदा जीएसटी वसूली में वृद्धि की दर के हिसाब से सरकार जीएसटी वसूली के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकती है।
