एचडीएफसी लिमिटेड : किफायती आवास पर 1.1 अरब डॉलर का सामाजिक ऋण जुटाया | सुब्रता पांडा / मुंबई August 06, 2022 | | | | |
आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने आज को कहा कि उसने देश में किफायती आवास परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए 3.3 प्रतिशत कूपन दर पर 1.1 अरब डॉलर वाली सिंडिकेटेड सामाजिक ऋण सुविधा पूरी कर ली है, जिससे यह सबसे सामाजिक वित्त जारी करने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
यह लेनदेन वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा सामाजिक ऋण है, जो भारत के बाहर पहला बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) वाला सामाजिक ऋण और भारत में किसी आवास वित्त कंपनी/निजी एनबीएफसी का सबसे बड़ा ईसीबी ऋण सौदा है।
जुलाई 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्वचालित मार्ग के अंतर्गत ईसीबी की सीमा 75 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर 1.5 अरब डॉलर कर दिया था और कंपनी ने संकेत दिया है कि वह इस 1.1 अरब डॉलर से अधिक की सुविधा के तहत धन जुटाने की प्रक्रिया में है। इस लेनदेन में एमयूएफजी बैंक लिमिटेड प्रमुख सामाजिक ऋण समन्वयक होने के साथ-साथ मैनडेटेड लीड एरेंजर ऐंड बॉरोवर्स (एमएलएबी) में से एक था। सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड, मिजुहो बैंक लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन अन्य एमएलएबी और संयुक्त सामाजिक ऋण समन्वयक थे।
गिरवी रखकर ऋण प्रदान करने वाली कंपनी के इस वित्तपोषण का इस्तेमाल किफायती आवास ऋण के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। पिछली तिमाही में एचडीएफसी द्वारा मात्रा के लिहाज से मंजूर किया गया लगभग 23 प्रतिशत आवास ऋण और मूल्य के लिहाज से 10 प्रतिशत ऋण किफायती आवास के लिए था। वर्ष 1977 में अपनी स्थापना के बाद से एचडीएफसी 95 लाख आवास इकाइयों का वित्तपोषण कर चुका है।
|