देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिकॉर्ड आय कमाई मगर ईंधन के ऊंचे दाम और रुपये में नरमी की वजह से उसे घाटा उठाना पड़ा। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,064 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, लेकिन पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही से यह 66.5 फीसदी कम हुआ है। कंपनी की परिचालन आय 328 फीसदी बढ़कर 12,855.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,007 करोड़ रुपये थी।ब्रोकरेज फर्मों ने उम्मीद जताई थी कि विमानन ईंधन के दाम में करीब 40 फीसदी बढ़ोतरी के बावजूद विमानन उद्योग का घाटा जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कम होगा क्योंकि परिचालन में इजाफा हुआ है। विमानन कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में ईंधन पर उसका खर्च करीब चार गुना बढ़कर 5,990 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,215 करोड़ रुपये था। इंडिगो के मुख्य कार्याधिकारी रणजय दत्ता ने कहा कि कंपनी की आय लगातार बढ़ रही है और अगर ईंधन के दाम नियंत्रण में रहे तो अगली तिमाही से कंपनी मुनाफा कमाने लगेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 70 से 80 फीसदी ज्यादा क्षमता के साथ परिचालन करने की योजना है। दत्ता ने कहा कि विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से इंडिगो की वृद्धि पर असर नहीं पड़ेगा।
