अकासा एयरलाइन अपने बोइंग-737 मैक्स विमान के द्वारा 7 अगस्त से अपनी पहली उड़ान मुंबई से अहमदाबाद के लिए शुरू करेगी। यह 80 मिनट में मुंबई से अहमदाबाद की दूरी तय करेगी। राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी के टिकट के किराए को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह कम लागत वाली विमान उड़ानों के व्यापार में शुरुआत से ही शामिल होना चाहती है। इसने 22 जुलाई से अपनी टिकटों की बुकिंग की शुरुआत की जिसकी कीमत सस्ती विमान सेवाएं देने वाली इंडिगो और गोफर्स्ट के बराबर ही थी। एक ट्रैवेल एग्रीगेटर के 17 अगस्त के लिए दिखाए गए डेटा के अनुसार अकासा का मुंबई से अहमदाबाद का किराया 3 हजार रुपये है। यह इंडिगो और गोफर्स्ट के मुकाबले 1 फीसदी कम है। भारत में इंडिगो की विमान सेवाएं देने में 56 फीसदी हिस्सेदारी है। यह अपनी सस्ती विमान सेवाएं देने के लिए जानी जाती है। इस मार्ग के लिए इंडिगो की सबसे सस्ती रेड आई फ्लाइट है, जो आधी रात के बाद वहां से चलती है। अकासा 12 अगस्त से कोच्चि से बेंगलुरु के बीच उड़ान की तैयारी शुरू कर रही है। 19 अगस्त से अकासा मुंबई से बेंगलुरु के बीच विमान सेवाएं जारी करेगी। इन दोनों ही उड़ानों के लिए इसका किराया बहुत ही सस्ता है। अभी तक इन दोनों क्षेत्रों पर इंडिगो और एयरएशिया का ही कब्जा रहा है। विस्तारा और एयर इंडिया की महंगी सेवाओं के विपरीत अकासा कम कीमत पर ही इन मार्गों में समान सुविधाएं दे रही है। अकासा एयरलाइन के मुख्य कार्याधिकारी विनय दुबे ने टिकट की बुकिंग शुरू करते समय कहा कि वे एक विश्वसनीय और भरोसेमंद नेटवर्क और आसानी से दिए जा सकने वाले किराए के साथ शुरुआत कर रहे हैं। एक प्रमुख कंसल्टेंसी के एविएशन विश्लेषक के अनुसार वैश्विक तेल की कीमतें कम रहने के आसार दिख रहे है। एविएशन टरबाइन ईधन (एटीएफ) की कीमतों में सप्ताह के अंत में 2 फीसदी की कमी आई है। यदि एटीएफ की कीमतों में गिरावट का रुख जारी रहता है तो घरेलू बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एयरलाइनों को किराया कम करने में अधिक सुविधा होगी। यह उन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है जिनको पिछले एक साल में अपनी हवाई यात्राओं के लिए अधिक किराया चुकाना पड़ा है। हालांकि अकासा इंडिगो और स्पाइसजेट के मुकाबले अपनी अन्य सेवाओं जैसे एक्स्ट्रा बैगेज, टिकट रद्द करने में अधिक शुल्क और प्री-बुक भोजन के जरिये अतिरिक्त कमाई करने का प्रयास करेगी। 2021 में उड़ानों की शुरुआत के बाद लगभग सभी कम लागत वाली विमान सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने हवाई यात्रा के समय मिलने वाले भोजन के मूल्य को दोगुना कर दिया है। 2020-21 में कुछ समय के लिए इनकी सेवाएं बंद भी रही। सभी एयरलाइन में भोजन 500 रुपये या उससे अधिक कीमत पर ही मिलता है। अकासा भी अपने सीट चयन और फूड मेन्यू को इंडिगो जैसी सस्ती विमान सेवाएं देने वाली कंपनियों की तरह ही रखेगी।
