उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा पर जोर | |
बीएस संवाददाता / लखनऊ 08 01, 2022 | | | | |
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुनकरों की बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए सौर उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देगी। प्रदेश सरकार ने पावरलूम बुनकरों की जियोटैगिंग करने का भी फैसला किया है।
प्रदेश सरकार पावरलूम के साथ ही हथकरघा बुनकरों के लिए मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना शुरू करेगी। इसका उद्देश्य बुनकरों की पारंपरिक उर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम करना होगा। योजना के तहत हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
पर मुख्य सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, नवनीत सहगल ने बताया कि हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को गैर पारंपरिक सौर ऊर्जा का लाभ दिलाने, पर्यावरण की रक्षा एवं बुनकरों को वस्त्र उत्पादन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जायेगी। इस योजना के तहत यूपीनेडा व चिन्हित एजेंसियों व संस्था के जरिये बुनकरों को सोलर इन्वर्टर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पावरलूम की पहचान करने, पावरलूम के तकनीकी उन्नयन एवं इस क्षेत्र में विभिन्न नीतिगत निर्णयों को लागू कराने के लिए उनका सर्वेक्षण कराया जायेगा। भारत सरकार द्वारा पावरलूमों की जियोटैगिंग कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में संचालित पावरलूमों की जियोटैगिंग कराने का निर्णय लिया है।
सहगल ने बताया कि जियोटैगिंग के बाद बुनकरों को तमामा योजनाओं का लाभ देने में आसानी होगा। हाल ही में प्रदेश सरकार ने बुनकरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान के लिए सामूहिक बीमा योजना के लिए 15 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
|