आर्सेलरमित्तल और निप्पॉन स्टील के संयुक्त उद्यम आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) का एबिटा जून तिमाही में सालाना आधार पर 39.86 फीसदी घटकर 36.5 करोड़ डॉलर रह गया। निर्यात कर की वजह से कम निर्यात से एबिटा पर असर पड़ा। क्रमिक आधार पर एबिटा 22.3 फीसदी कम रहा। तिमाही में कुल निर्यात 15.1 लाख टन रहा, जो एक साल पहले 17.2 लाख टन और पिछली तिमाही में 17.3 लाख टन रहा था। कंपनी ने कहा कि कम उत्पादन और कम मांग की वजह से कम निर्यात हुआ। नतीजे पर निर्यात कर के चलते कम पैलेट उत्पादन का असर पड़ा और कंपनी ने कहा कि निर्यात बिक्री का एबिटा में काफी कम योगदान रहा। स्टील पर निर्यात कर 15 फीसदी है जबकि पैलेट पर 45 फीसदी। कच्चे स्टील का उत्पादन 8.9 फीसदी घटकर 16.7 लाख टन रहा, जिस पर संयंत्र के रखरखाव का असर पड़ा।श्री सीमेंट का शुद्ध लाभ 55.8 फीसदी घटा श्री सीमेंट लिमिटेड का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55.8 फीसदी घटकर 278.86 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने गुरुवारको शेयर बाजारों को यह सूचना दी। राजस्थान की श्री सीमेंट ने एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 630.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की चालू वित्त वर्ष की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 21.45 प्रतिशत बढ़कर 4,414.85 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,634.83 करोड़ थी। कंपनी का कुल खर्च भी 2022-23 की पहली तिमाही में 36.71 फीसदी बढ़कर 4,019.11 करोड़ पर पहुंच गया। बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 2,939.88 करोड़ रुपये था। श्री सीमेंट देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है।जीएचसीएल का मुनाफा तीन गुना हुआ रसायन और कपड़ा विनिर्माता जीएचसीएल का 30 जून को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन गुना से अधिक होकर 355.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 102.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,371.32 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 698.93 करोड़ रुपये थी। जीएचसीएल के प्रबंध निदेशक आर एस जालान ने कहा कि उसके उत्पादों की मांग मजबूत बनी हुई है। जीएचसीएल लिमिटेड की उपस्थिति रसायन, वस्त्र और उपभोक्ता उत्पाद खंड में है।बजाज फिनसर्व का शुद्ध लाभ 57 फीसदी बढ़ा बजाज फिनसर्व का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही का शुद्ध लाभ 57 फीसदी बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा है कि उसकी अनुषंगी इकाइयों की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की वजह से उसका लाभ बढ़ा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 833 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बजाज फिनसर्व ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय 14 फीसदी बढ़कर 15,888 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कारोबारी परिस्थितियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ और उसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 2,00,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 2,04,018 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। बजाज फिनसर्व की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बजाज हाउसिंग फाइनैंस लि. का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 96 फीसदी बढ़ा है। जुबिलैंट फूडवर्क्स का मुनाफा 63 फीसदी बढ़ा जुबिलैंट फूडवर्क्स का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 63.01 फीसदी बढ़कर 112.58 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी फास्टफूड श्रृंखला डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स का संचालन करती है। जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 69.06 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 40.51 फीसदी बढ़कर 1,255.09 करोड़ रुपये रही। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में 893.18 करोड़ रुपये था। जेएफएल ने बताया कि इस दौरान आय में वृद्धि 28.3 प्रतिशत रही। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान जेएफएल का कुल खर्च 35.65 फीसदी बढ़कर 1,104.94 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 814.51 करोड़ रुपये था। इस दौरान, जेएफएल ने डोमिनोज पिज्जा के 58 नए रेस्तरां खोले। भाषा
