अकाउंट एग्रीगेटर प्रणाली से जुड़े 8 प्रमुख बैंक, 4 और शामिल होंगे जल्द | सुब्रत पांडा / July 26, 2022 | | | | |
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित सार्वजनिक क्षेत्र के आठ प्रमुख बैंक (पीएसबी) किसी न किसी रूप में अकाउंट एग्रीगेटर (एए) तंत्र में शामिल हो गए हैं, क्योंकि वित्त मंत्री द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा नजदीक आ रही है। शेष चार बैंक अब भी परीक्षण चरण में हैं और जल्द ही एए तंत्र में शामिल होने की उम्मीद है।
अकाउंट एग्रीगेटर तंत्र के लिए उद्योग के गठबंधन - सहमती द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), इंडियन बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूको बैंक एए प्रणाली पर लाइव हो चुके हैं।
हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश बैंक पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उनमें से कई बैंक, जिनमें एसबीआई, बीओआई, यूको बैंक भी शामिल हैं, ने रजिस्ट्री के क्षेत्र में सेवा सूचीबद्ध की हुई है, लेकिन यह अब भी नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा केनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे कुछ पीएसबी केवल वित्तीय सूचना प्रदाता (एफआईपी) के रूप में लाइव हुए हैं और वित्तीय सूचना उपयोगकर्ता (एफआईयू) के मामले में अब भी परीक्षण चरण में हैं। शेष चार पीएसबी - बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब ऐंड सिंध बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक अब भी परीक्षण चरण में हैं।
क्षेत्रीय ऋणदाताओं में परिचालनगत और प्रशासनिक सुधारों की समीक्षा के लिए पीएसबी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई की शुरुआत में पीएसबी को जुलाई के अंत तक एए प्रणाली में शामिल होने निर्देश दिया था।
हालांकि पीएसबी एए तंत्र पर लाइव हो रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इससे उनकी प्रणाली में पूरी तरह से फेरबदल हो जाएगा। इस तंत्र का लाभ उठाने के लिए उन्हें युवाओं की ओर से कारोबार प्राप्त करने के लिए चौबीसों घंटे काम करने की क्षमता विकसित करनी होगी वरना वे कारोबार गंवा सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक जैसे प्रमुख निजी बैंक एए तंत्र में शामिल होने वाले शुरुआती बैंक रहे हैं। अब तक निजी क्षेत्र के नौ ऐसे बैंक हैं, जो एए तंत्र पर लाइव हो चुके हैं।
|