आकाश एयर 7 अगस्त से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। इसकी मुंबई और अहमदाबाद के बीच रोजाना दो उड़ानें होंगी। विमानन कंपनी ने ‘ग्राहकों को गर्मजोशी भरा और अच्छा अनुभव’ मुहैया कराने का वादा किया है। विमानन कंपनी ने आज से टिकट बिक्री शुरू कर दी। मुंबई-अहमदाबाद का एकतरफा किराया कम से कम 3,948 रुपये है। इस समय इस मार्ग पर करीब 15 दैनिक उड़ानें हैं। इस पर इंडिगो की रोजाना 6 से 7 उड़ानें हैं, जिनमें से दो उड़ानों में वह 3,945 रुपये में टिकट दे रही है। बाकी 13 उड़ानों में टिकट के दाम 4,262 रुपये से अधिक हैं। आकाश एयर अपने परिचालन के पहले चरण में चार शहर जोड़ेगी। यह 13 अगस्त से बेंगलूरु-कोच्चि मार्ग पर काम शुरू करेंगी, जहां रोजाना दो उड़ानें होंगी। इस मार्ग पर फिलहाल रोजाना 11 उड़ानें हैं। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, ‘आकाश एयर की नेटवर्क नीति पूरे भारत में तगड़ी मौजूदगी बनाने तथा देश भर में महानगरों को मझोले और छोटे शहरों से जोड़ने पर केंद्रित है। हम चरणबद्ध तरीके से नेटवर्क का विस्तार करेंगे। हम धीरे-धीरे और शहरों को जोड़ते जाएंगे क्योंकि हम पहले साल में हर महीने अपने बेड़े में दो विमान शामिल करेंगे।’ एक सूत्र ने कहा कि विमानन कंपनी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर दो पार्किंग खंड लिए हैं और दिल्ली से उड़ानें जल्द शुरू हो सकती हैं। इस समय भारतीय विमानन कंपनियों के पास कुल 692 विमान हैं, जिनमे मालवाहक और चौड़ी बॉडी वाले विमान भी शामिल हैं। ये रोजाना 2,500 से 2,600 घरेलू उड़ानें संचालित करती हैं। उद्योग से जुड़े लोगों का अनुमान है कि आकाश के सीमित दायरे को देखते हुए उसके और बाजार की अगुआ इंडिगो के बीच होड़ के आसार नहीं हैं। आकाश एयर विस्तारा के बाद शुरू होने वाली पहली प्रमुख विमानन कंपनी है। आकाश के पास 72 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं। यह इस श्रेणी में कई सुविधाएं पहली बार देकर यात्रियों को लुभाना चाहती है। विमानन कंपनी ने कहा कि उसके विमान में प्रत्येक सीट में अधिक नरम गद्दियां होंगी, पैर पसारने के लिए ज्यादा जगह होगी और हरेक सीट पर यूएसबी पोर्ट भी होगा। बिना तामझाम वाली अन्य कंपनियों की तरह आकाश भी विमान में खानपान का सामान बेचेगी। यह खाने में पास्ता, वियतनामी राइस रोल्स, फ्यूजन मील्स और पौधों से बने व्यंजन मुहैया कराएगी। सह-संस्थापक और मुख्य विपणन एवं अनुभव अधिकारी बेलसन कुटिन्हो ने कहा, ‘हम सहानुभूतिशील विमानन कंपनी बनना चाहते हैं और हमारा जोर विश्वसनीय, मित्रवत, कुशल और भरोसेमंद बनने पर रहेगा।’ बता दें कि आकाश एयर को परिचालन शुरू करने के लिए इस महीने की शुरुआत में नियामकीय मंजूरी मिली थी। इस विमानन कंपनी के साथ निवेशक राकेश झुनझुनवाला खड़े हैं। इसकी मुख्य टीम में संस्थापक सीईओ विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष शामिल हैं।
