एक बयान में, कंपनी ने कहा कि उसने 28 साप्ताहिक उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। ये उड़ान 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर संचालित होगी। वहीं 13 अगस्त से 28 साप्ताहिक उड़ानों के साथ ये बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर भी संचालित हो जाएगी। अकासा एयर ने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर न्यूनतम एकतरफा किराया 3,948 रुपये रखा है। जबकि उसी मार्ग पर अन्य एयरलाइनों की उड़ानों की कीमत 4,ooo रुपये से अधिक थी। पहले चरण के संचालन में ये एयरलाइन चार शहरों को जोड़ेगी। वहीं 13 अगस्त से ये अपनी अन्य 28 साप्ताहिक उड़ानों के साथ बेंगलुरू-कोच्चि को भी जोड़ देगी। एयरलाइन दो 737 मैक्स विमानों के साथ व्यावसायिक परिचालन की शुरुआत करेगी। जिसमे से एक मैक्स विमान की डिलीवरी बोइंग ने करदी है और दूसरे की इस महीने के अंत में करेगा। प्रवीण अय्यर ने कहा, "हम नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों का परिचालन शुरू कर रहे हैं।" प्रवीण अय्यर अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी है। उन्होंने कहा, "हम अपने नेटवर्क विस्तार योजनाओं का समर्थन करने के लिए चरणों में काम करेंगे । धीरे-धीरे और शहरों को भी जोड़ेंगे, क्योंकि हम पहले वर्ष में हर महीने दो ने विमान जोड़ते जायेंगे,"। अकासा एयर के पास 72 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं। दिसंबर 2024 तक और 37 विमानों को शामिल करने का इरादा है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को नरम सीट कुशन, विशाल लेग रूम और यूएसबी पोर्ट का अनुभव होगा जो हर सीट पर उपलब्ध होगा। अन्य एयरलाइनों की तरह अकासा में भी खाना खरीद के खाने की सेवा मौजूद होगी। बेलसन कॉटिन्हो ने कहा, "हम एक भरोसेमंद, कुशल और विश्वसनीय एयरलाइन बनना चाहते हैं।" बेलसन कॉटिन्हो अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी हैं। अकासा एयर को अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला के समर्थन से खड़ा किया गया है। एयरलाइन को इस महीने की शुरुआत में परिचालन शुरू करने के लिए नियामक मंजूरी मिल चुकी है। जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे अकासा के संस्थापक हैं।
