मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की जो बैठक 2 से 4 अगस्त को होनी थी, अब वह 3 से 5 अगस्त को होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ने कहा ‘प्रशासकीय विवशता के कारण एमपीसी की बैठक पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। यह घोषणा भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45जेडआई (4) के तहत की जा रही है। प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद पिछली बार फरवरी 2022 में एमपीसी की बैठक पुनर्निर्धारित की गई थी। मई 2022 में एमपीसी ने निर्धारित समय से इतर बैठक की थी, जिसके बाद रीपो दर में 40 आधार अंकों के इजाफे की घोषणा की गई थी। इसके बाद से एमपीसी रीपो दर में अतिरिक्त 50 आधार अंक की वृद्धि करके 4.90 प्रतिशत कर चुकी है।
