मुरुगप्पा समूह की ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (टीआईआई) ने मोबाइल फोन के लिए केमरा मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी मोशाइन इलेक्ट्रॉनिक्स (एमईपीएल) में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस कदम के जरिये कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा सेगमेंट में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। यह अधिग्रहण करीब 8.64 करोड़ रुपये के शेयरों की सेकंडरी खरीद से जुड़ा होगा। एमईपीएल की निर्माण इकाई नोएडा में है। टीआईआई के चेयरमैन एम ए एम अरुणाचलम ने कहा, 'मोशाइन इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिग्रहण के जरिये हमने इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा खंड में अपने व्यवसाय का विस्तार किया है जिससे हमें हमारे देश के आत्मनिर्भर भारत विजन को पूरा करने में मदद मिलेगी।' कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और कलपुर्जों को विकास क्षेत्र के तौर पर चिन्हित किया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और कलपुर्जों का प्रमुख आयातक है। भारत सरकार की ताजा नीतिगत पहलों के तहत पीएलआई और चरणबद्ध निर्माण कार्यक्रमों से इस तेजी से बढ़ते सेगमेंट के स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
