अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी-50 में कोलकाता की श्री सीमेंट की जगह ले सकती है। अगर अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी में शामिल होती है तो यह इंडेक्स में शामिल होने वाला ऐसा शेयर होगा, जिसे कम से कम ट्रैक किया जाता है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सिर्फ दो ब्रोकरेज अभी इस शेयर को कवरेज देते हैं। अभी इंडेक्स में शामिल कम से कम ट्रैक किए जाने वाले शेयर हैं बजाज फिनसर्व व ग्रासिम, जिसकी ट्रैकिंग 10-10 ब्रोकरेज फर्में करती हैं। 2.8 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण वाली अदाणी एंटरप्राइजेज में देसी म्युचुअल फंडों का भी निवेश कम है। वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, इक्विटी म्युचुअल फंडों के पास जून 2022 के आखिर में अदाणी एंटरप्राइजेज के सिर्फ 5,000 करोड़ रुपये के शेयर थे। इस निवेश का बड़ा हिस्सा आर्बिट्रेज फंडों व पैसिव फंडों के जरिये है, जो निफ्टी नेक्स्ट 50 या बीएसई 100 जैसे सूचकांकों को ट्रैक करते हैं, जिसका हिस्सा अदाणी एंटरप्राइजेज अभी है। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज में विश्लेषकों का कवरेज व म्युचुअल फंडों का निवेश तब बढ़ेगा जब वह निफ्टी-50 इंडेक्स का हिस्सा बन जाएगी। समूह की फर्म अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड पहले से ही इंडेक्स का हिस्सा है, जिसकी ट्रैकिंग 25 ब्रोकरेज करते हैं। कौन सा शेयर निफ्टी में शामिल होगा और कौन सा बाहर निकलेगा, इसकी समीक्षा की अवधि अगले हफ्ते समाप्त हो रही है। मोटे तौर पर एनएसई इस बदलाव की घोषणा अगस्त के आखिर या सितंबर के शुरू में करता है और इसका क्रियान्वयन 29 सितंबर को कारोबार बंद होने पर होता है। चूंकि समीक्षा की अवधि करीब है, ऐसे में अदाणी एंटरप्राइजेज की निफ्टी में शामिल होने की संभावना ज्यादा है और यह श्री सीमेंट की जगह लेगी। यह कहना है पेरिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएट्स का। फ्रिएट्स की गणना के मुताबिक, निफ्टी ट्रैक करने वाले पैसिव फंडों की तरफ से अदाणी एंटरप्राइजेज के पांच दिन के औसत रोजाना वॉल्यूम व 26 दिन के डिलिवरी वॉल्यूम के औसत के बराबर शेयर खरीदने होंगे। इसके परिणामस्वरूप अदाणी एंटरप्राइजेज के निफ्टी में शामिल होने की संभावना ज्यादा होगी। अदाणी एंटरप्राइजेज में सार्वजनिक शेयरधारिता करीब 28 फीसदी है, लेकिन फ्रिएट्स का कहना है कि वास्तविक तौर पर फ्री फ्लोट सिर्फ 11.34 फीसदी है। उन्होंने एलआईसी और एलारा, एपीएमएस, वेस्पेरा औ्र ग्रीन एंटरप्राइजेज के निवेश को फ्री फ्लोट की गणना से अलग रखा है। फ्रिएट्स ने एक नोट में कहा है, एलआईसी बड़ी शेयरधारक है और अगर वह नहीं बेचती है तो बिक्री योग्य शेयर और घटेंगे। अबु धाबी की ग्रीन एंटरप्राइजेज इन्वेस्टमेंट ने अदाणी एंटरप्राइजेज में मई में 1 अरब डॉलर का निवेश किया और वह विक्रेता नहीं होगी। यह वास्तविक फ्लोट घटाकर 11.34 फीसदी कर देता है और निफ्टी इंडेक्स के पैसिव ट्रैकर को करीब 7 फीसदी फ्री फ्लोट खरीदने होंगे। निफ्टी में शामिल होने से अदाणी एंटरप्राइजेज में पैसिव फंडों की तरफ से 2,172 करोड़ रुपये का निवेश होग। इस बीच, श्री सीमेंट से 882 करोड़ रुपये की बिकवाली होगी। इस साल अब तक अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 43 फीसदी चढ़ा है और पिछले एक महीने में इसमें 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर श्री सीमेंट इस साल अब तक के लिहाज से 25 फीसदी नीचे है और पिछले एक महीने में 10 फीसदी चढ़ा है। ज्यादातर सूचकांकों की तरह निफ्टी 50 इंडेक्स अपने घटकों के फ्री फ्लोट बाजार पूंजीकरण पर विचार करता है। दिलचस्प रूप से अदाणी एंटरप्राइजेज का फ्री फ्लोट एमकैप उन शेयरों में सबसे ज्यादा नहीं है, जो अभी निफ्टी का हिस्सा नहीं हैं। अदाणी ग्रीन, अदाणी ट्रांसमिशन और एवेन्यू सुपरमार्ट्स का फ्री फ्लोट एमकैप अदाणी एंटरप्राइजेज से ज्यादा है। हालांकि वे इसका हिस्सा बनने की पात्र नहीं हैं क्योंकि डेरिवेटिव में उनका कारोबार नहीं होता, जो इंडेक्स में शामिल होने की पूर्वशर्तों में से एक है।
