ग्लेनमार्क का नाइट्रिक आक्साइड नेजल स्प्रे (एनओएनएस) ज्यादा जोखिम वाले वयस्क मरीजों में सार्स-कोव-2 वायरस की मात्रा को 24 घंटे के अंदर 94 प्रतिशत और 48 घंटे में 99 प्रतिशत कम करता है। इसके तीसरे चरण का परिणाम मेडिकल जर्नल ‘द लैन्सेट रीजनल हेल्थ साउथईस्ट एशिया’ में प्रकाशित हुआ है। भारत में यह फैबीस्प्रे ब्रांड के अंतर्गत बेचा जाता है। ग्लेनमार्क ने भारत में हल्के कोविड-19 लक्षण के टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले 306 लोगों पर यह परीक्षण किया था। यह देश के 20 क्लीनिकल परीक्षण केंद्रों पर किया गया। कुछ लोगों को स्प्रे मानक के अनुसार दिया गया और कुछ लोगों को प्लेसीबो नेजल स्प्रे दिया गया। एनओएनएस के परीक्षण में सात दिन के उपचार का डेटा लिया गया है। यह सात दिन तक रोज छह बार दिया गया। हर बार एक नाक में दो स्प्रे दिया जाता था। द लैन्सेट में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों में एनओएनएस का प्रयोग नाक से वायरस को खत्म करता है।
