वित्त मंत्री द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को अकाउंट एग्रीगेटर (एए) इकोसिस्टम में शामिल होने के निर्देश के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) सहित 5-6 प्रमुख बैंकों के जुलाई के अंत तक लाइव होने की उम्मीद है। एए इकोसिस्टम पर उद्योग का गठजोड़ ‘सहमति’ पीएसबी के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे कुछ समय बाद उन्हें इसमें शामिल किया जा सके। यूनियन बैंक जहां कुछ वक्त से लाइव है, पीएनबी इस सप्ताह से लाइव हुआ है। बैंक आफ महाराष्ट्र भी अगले 2 सप्ताह में इसमें आ सकता है। बैंक आफ महाराष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि बैंक दो सप्ताह में अकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क में होगा और 31 जुलाई की अंतिम तिथि के पहले यह हो जाएगा। कारोबारी लाभ सुनिश्चित करने के लिए एंड टु एंड स्ट्रेट थ्रो प्रॉसेसिंग (एसटीपी) पर ध्यान होगा। बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा, ‘बैंक आफ बड़ौदा मल्टिपल यूज केसेज विकसित करने पर काम कर रहा है, जिससे अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क का इस्तेमाल कर बेहतर पेशकश की जा सके। हम वित्त मंत्री द्वारा तय वक्त पर काम करने को लेकर आश्वस्त हैं।’ एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक जैसे प्रमुख प्राइवेट बैंक शुरुआती दौर में इस व्यवस्था में शामिल हो गए हैं। इस समय 12 प्राइवेट और सरकारी बैंक इकोसिस्टम में लाइव हैं। बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, बीमा कंपनियों, इश्योरेंस ब्रोकरों, स्टॉक ब्रोकरों और निवेश सलाहकारों सहित कुल मिलाकर 54 वित्तीय संस्थान इकोसिस्टम में लाइव हो चुके हैं। सहमति के सह संस्थापक बीजी महेश ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि एसबीआई और बैंक आफ बड़ौदा सहित 5-6 बड़े सरकारी बैंक जल्द ही एए इकोसिस्टम पर लाइव होंगे। इनमें से सभी इस व्यवस्था में शामिल होने के अंतिम चरण में हैं। बैंक न सिर्फ एफआईपी के रूप में आंकड़ों को साझा करने की योजना पर काम कर रहे हैं, बल्कि अन्य बैंकों या वित्तीय स्रोतों वित्तीय आंकड़ों के इस्तेमाल करने व वित्तीय उत्पादों की पेशकश करने पर काम कर रहे हैं।’
