एनएमडीसी को सीपीएसई इंडेक्स से हटाया जाएगा, शेयर टूटा | बीएस संवाददाता / July 12, 2022 | | | | |
सरकारी स्वामित्व वाली खनन कंपनी एनएमडीसी को निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स से हटाया जाएगा। कंपनी की तरफ से अपनी स्टील सहायक एनएमडीसी स्टील को अलग करने के फैसले के बाद यह देखने को मिला है। इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। आईआईएफएल ऑल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषण के मुताबिक, इस कदम के बाद निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स में 5 फीसदी भारांक रखने वाली एनएमडीसी से करीब 800 करोड़ रुपये की निवेश निकासी हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप इंडेक्स में नए शेयर शामिल नहीं किए जाएंगे, पर सीपीएसई इंडेक्स के कुछ मौजूदा सदस्यों को पुनर्संतुलन का फायदा मिल सकता है। ओएनजीसी, कोल इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में इस पुनर्संतुलन के कारण 3.1 करोड़ डॉलर से लेकर 4.6 करोड़ डॉलर तक का निवेश हासिल हो सकता है। निवेश की सही मात्रा अब और 5 अगस्त के बीच (समायोजन की तारीख) शेयर कीमतों में होने वाले फेरबदल पर निर्भर करेगी।
मंगलवार को एनएमडीसी का शेयर 5.3 फीसदी टूट गया। इस शेयर पर दोहरी मार पड़ गई - सीपीएसई इंडेक्स से निकासी और लौह अयस्क की कीमतों में गिरावट। एनएमडीसी देशकी सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है।
|