केंद्र सरकार ने विदेश व्यापार के शीर्ष सलाहकार निकाय बोर्ड ऑफ ट्रेड में 29 गैर आधिकारिक सदस्यों की नियुक्ति की है। विभिन्न क्षेत्र के बड़े व मझोले उद्यमों से चुने गए सदस्यों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्याधिकारी और केकेआर इंडिया के चेयरमैन संजय नैयर शामिल हैं। इस बोर्ड की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। बोर्ड विदेश व्यापार नीति से संबंधित नीतिगत कदमों को लेकर सुझाव देगा, जिससे देश के व्यापार को बढ़ावा मिल सके। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक अन्य गैर आधिकारिक सदस्यों में महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व सदस्य पाशा पटेल, इंडिया सेलुलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज महेंद्रू, कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के सेक्रेटरी प्रवीन खंडेलवाल, लघु उद्योग भारती के कार्यकारी सदस्य ओम प्रकाश मित्तल, जीसीएमएमएफ (अमूल) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी के अलावा अन्य शामिल हैं। आधिकारिक सदस्यों में राजस्व विभाग, वाणिज्य विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, कृषि मंत्रालय के सचिव,भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन सहित अन्य शामिल होंगे। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार ने 2019 में काउंसिल ऑफ ट्रेड डेवलपमेंट ऐंड प्रमोशन का बोर्ड ऑफ ट्रेड में विलय कर दिया था, जिससे आयात व निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए सभी हिस्सेदारों से परामर्श की प्रक्रिया में बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सके। गैर आधिकारिक सदस्यों के कार्यक्षेत्र में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को व्यापार नीति बनाने में राज्य केंद्रित नीति तैयार करने में मदद देना, जिला निर्यात केंद्र के कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में सुविधा प्रदाता के रूप में काम करना, चिह्नित उत्पादों को चिह्नित करना और उन्हें बढ़ावा देना शामिल है। वे राज्यों को राष्ट्रीय विदेश व्यापार नीति की तर्ज पर निर्यात संबंधी रणनीति तैयार करने में भी मदद करेंगे।
