बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर घटाई | सुब्रत पांडा / मुंबई July 11, 2022 | | | | |
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मानक नीतिगत दरों में 90 आधार अंक की बढ़ोतरी किए जाने के बाद जहां सभी बैंक उधारी की दरें बढ़ा रहे हैं, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में 20 से 35 आधार अंक की कमी कर दी है, जो 11 जुलाई से प्रभावी होगा।
बैंक द्वारा एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक ओवरनाइट और एक माह का एमसीएलआर 25 बीपीएस घटाकर क्रमशः 6.90 प्रतिशत और 7 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह से 3 माह का एमसीएलआर 35 आधार अंक घटाकर 7.20 प्रतिशत, 6 माह और एक साल का एमसीएलआर 20 आधार अंक घटाकर 7.40 प्रतिशत और 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है। उधारी की दरें मई से बढ़ रही हैं।
|