चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान मल्टीप्लेक्स के वित्तीय नतीजे के बारे में विश्लेषकों ने मिलेजुले अनुमान जाहिर किए हैं। मीडिया क्षेत्र पर नजर रखने वाले विश्लेषकों की ओर से पिछले दिनों कई रिपोर्ट जारी किए गए हैं। कोविड वैश्विक महामारी के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान परिचालन बाधित होने के बाद अप्रैल से जून की अवधि सिनेमा कंपनियों के लिए काफी दमदार रही थी। एमके, एलारा और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरेज ने संकेत दिए हैं कि सिनेमा टिकटों की दमदार बिक्री से मल्टीप्लेक्स की राजस्व वृद्धि को रफ्तार मिलेगी जबकि निकट भविष्य की चुनौतियों से ब्रॉडकास्टरों की राजस्व वृद्धि की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक भूपेंद्र तिवारी ने 6 जुलाई को जारी एक रिपोर्ट में कहा है, 'मल्टीप्लेक्स के लिए आरआरआर, केजीएफ 2 और भूल भुलैया 2 जैसी मूवी के शानदार प्रदर्शन से राजस्व और मुनाफे को बल मिलेगा। जहां तक ब्रॉडकास्टरों का सवाल है तो विज्ञापन में वृद्धि फिलहाल शुरुआती चरण में दिख रही है लेकिन अधिक सामग्री लागत के कारण मार्जिन प्रभावित हो सकता है।' सिनेमा कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही कोविड वैश्विक महामारी के बाद पूर्ण परिचालन वाली तिमाही है। इसकी झलक इन कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में दिखेगी। पीवीआर और आईनॉक्स के लिए राजस्व वृद्धि क्रमिक आधार पर 65 से 70 फीसदी के दायरे में दिख सकती है। सालाना आधार पर आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि पिछले साल की समान अवधि में कोविड वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण परिचालन बंद था। हालांकि पीवीआर और आईनॉक्स का विलय हो रहा है लेकिन विलय प्रक्रिया पूरी होने तक वित्तीय नतीजे अलग-अलग जारी किए जाएंगे। दोनों कंपनियों की विलय प्रक्रिया इस वित्त वर्ष के आखिर तक पूरी होने की उम्मीद है। एमके रिसर्च के विश्लेषक नवल सेठ और पुल्कित चावला ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान क्षेत्रीय, हॉलीवुड और चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों के प्रदर्शन से काफी कमाई हुई है। विश्लेषकों ने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्मों और भूल भुलैया 2 के अलावा डॉक्टर स्ट्रैंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, टॉप गन: मावेरिक ऐंड जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन जैसी हॉलीवुड मूवी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। सेठ और चावला ने 7 जुलाई को जारी एक रिपोर्ट में कहा, 'क्षेत्रीय फिल्मों के लिए अधिक संग्रह से पीवीआर और आईनॉक्स को उसी अनुपात में फायदा नहीं हुआ लेकिन वे टिकटों की बिक्री को कोविड-पूर्व स्तर से अधिक होने की बात कर सकते हैं क्योंकि टिकटों की औसत कीमत में वृद्धि हुई है।' दो विश्लेषकों ने कहा कि परिचालन मानदंड के लिहाज से पीवीआर और आईनॉक्स का प्रदर्शन शानदार हो सकता है जिसे टिकटों के दाम में स्थिरता और तिमाही आधार पर प्रति व्यक्ति खर्च में सुधार से बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसे विज्ञापन राजस्व में उल्लेखनीय सुधार का भी सहारा मिलेगा। जहां तक टेलीविजन का सवाल है तो ब्रॉडकास्टरों के लिए सबस्क्रिप्शन वृद्धि में स्थिरता और विज्ञापन में नरमी के कारण तस्वीर अधिक साफ नजर नहीं आ रही है।
