चीन में संभावित प्रोत्साहन पैकेज की खबर ने गुरुवार को तांबे की कीमतों को 20 महीने के निचले स्तर से ऊपर खींच लिया, लेकिन कई विश्लेषकों का मानना है कि इसमें और गिरावट आ सकती है क्योंकि बढ़ती ब्याज दरों ने वैश्विक आर्थिक रफ्तार पर असर डाला है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कॉपर 4.6 फीसदी चढ़कर 7,865 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया जब ब्लूमबर्ग न्यूज ने खबर दी कि सबसे बड़ा धातु उपभोक्ता चीन 220 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज पर विचार कर रहा है। विश्लेषकों ने कहा, इसके बाद ट्रेडर खरीदारी के लिए बाध्य हुए। 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी हालांकि सितंबर 2018 के बाद से सबसे बड़ी रोजाना की बढ़त है, लेकिन तांबा अभी भी सप्ताह के लिहाज से 3 फीसदी नीचे और मार्च के 10,845 डॉलर के उच्चस्तर से 30 फीसदी नीचे है। बुधवार को कीमतें 7,291.50 डॉलर को छू गई थी, जो नवंबर 2020 के बाद का निचला स्तर है। बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों ने रिसर्च नोट में कहा है, आर्थिक मंदी ने तांबे पर काफी असर डाला है और आगामी महीनों में कीमतें 6,000 डॉलर प्रति टन तक गिर सकती है। अगर यूरोप में गैस का अभाव रहा तो कीमतें 4,500 डॉलर प्रति टन पर आ सकता है।
