आईसीआईसीआई सिक्यो. टूटा | बीएस संवाददाता / July 07, 2022 | | | | |
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर बुधवार को 1.3 फीसदी टूटकर 418 रुपये का रह गया जब सीएलएसए ने नकदी बाजार में कम हो रहे वॉल्यूम के बीच कंपनी के आय अनुमान में कटौती कर दी। सबसे बड़ी सूचीबद्ध ब्रोकरेज फर्म का शेयर इस साल करीब घटकर आधा रह गया है।
सीएलएसए ने एक नोट में कहा, पिछले छह महीने में हमने ट्रेडिंग वॉल्यूम में विरोधाभास को रेखांकित किया है, जहां नकदी बाजार का ट्रेडिंग वॉल्यूम स्थिर से लेकर मामूली घटा है, वहीं एफऐंडओ का वॉल्यूम लगातार बढ़ रहा है। ऐसा परिदृश्य आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे पारंपरिक ब्रोकरों के लिए नकारात्मक है, जिसका राजस्व प्राथमिक तौर पर नकदी वॉल्यूम पर निर्भर करता है।
ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 23-25 के लिए राजस्व का अनुमान 8 से 11 फीसदी घटा दिया है और आय अनुमान में 13 से 18 फीसदी की कटौती की है, जिसकी वजह ब्रोकिंग व सहायक आय का कम होना है।
सीएलएसए ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म से डाउनग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दिया है और कीमत लक्ष्य 720 रुपये से घटाकर 450 रुपये कर दिया है।
बाजार में उतारचढ़ाव और नियामकीय बदलाव के कारण नकदी बाजार का वॉल्यूम घटा है जबकि एफऐंडओ वॉल्यूम रिकॉर्ड स्तर के आसपास पहुंच गया है।
|