दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली ने रफ्तार पकड़ ली है। पहली तिमाही में जीएसटी वसूली में करीब 36 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई। जून में जीएसटी वसूली 62 फीसदी ज्यादा हुई। वसूली बढ़ने की मुख्य वजह सख्त कर अनुपालन पर जोर देना है। दिल्ली सरकार जीएसटी लागू होने के शुरुआती 3 साल के दौरान जीएसटी वसूली के मामले में फिसड्डी साबित हो रही थी। ज्यादातर पडोसी व उत्तर भारत के राज्यों के मुकाबले दिल्ली में जीएसटी वसूली दर सुस्त थी, अब ज्यादातर इन राज्यों से दिल्ली की जीएसटी वसूली वृद्धि दर अच्छी है। दिल्ली सरकार को वर्ष 2021—22 की पहली तिमाही (अप्रैल—जून माह) में करीब 7,150 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ हुआ। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में करीब 5,240 रुपये जीएसटी वसूली हुई थी। जाहिर है चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछली समान अवधि से करीब 36 फीसदी ज्यादा जीएसटी वसूली हुई। दिल्ली सरकार को इस साल जून महीने में 2,935 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ, जो पिछले साल जून में प्राप्त 2,525 करोड़ रुपये से 16 फीसदी ज्यादा है। जून में मई के मुकाबले भी जीएसटी वसूली में इजाफा हुआ है। मई में सरकार को करीब 2,900 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में प्राप्त हुए थे। दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है।
