क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वॉल्ड में निकासी, ट्रेडिंग निलंबित | बीएस संवाददाता / मुंबई July 05, 2022 | | | | |
कॉइनबेस समर्थित भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वॉल्ड ने सोमवार को कहा कि वह सभी निकासी, ट्रेडिंग व जमाओं को निलंबित कर रहा है क्योंकि कंपनी वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही है।
वॉल्ड के सह-संस्थापक और सीईओ दर्शन बथीजा ने कंपनी की वेबसाइट पर एक ब्लॉग में लिखा है, जिसमें कारोबारी साझेदारों की वित्तीय मुश्किल और ग्राहकों की तरफ से 12 जून के बाद से 19.77 करोड़ डॉलर की निकासी की बात की है। यह तब हुआ जब क्रिप्टोकरेंसी बाजार में टेराफॉर्म लैब्स का यूएसटी स्टेबलकॉइन धराशायी हुआ, सेल्सियस नेटवर्क ने निकासी रोक दी और थ्री ऐरो कैपिटल ने कर्ज भुगतान में चूक की।
सिंगापुर की वॉल्ड ने कहा कि वह संभावित नए निवेशकों पर नजर डाल रहा है क्योंकि वह पुनर्गठन के विकल्प पर विचार कर रहा है। वॉल्ड सिंगापुर की अदालतों के सामने मोरेटोरियम पर विचार करेगा ताकि उसे प्रस्तावित पुनर्गठन की कवायद को अंजाम देने में आसानी हो। कंपनी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में तत्काल कदम उठाना सभी हितधारकों के लिए ठीक होगा। उन्होंने कहा, हमने वित्तीय सलाहकार के तौर पर सिंगापुर में क्रोल पीटीई लिमिटेड की सेवाएं ली है जबकि कानूनी सलाहकार के तौर पर भारत में सिरिल अमरचंद मंगलदास और राजा ऐंड टैन सिंगापुर एलएलपी की सेवाएं ली है।
हाल में कंपनी चर्चा में थी क्योंकि उसने अपने कुल कर्मियों के 30 फीसदी को नौकरी से हटा दिया था। वैश्विक स्तर पर गिरावट के अलावा भारत में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज अतिरिक्त कर की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। भारत सरकार ने हाल में वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों पर एक फीसदी स्रोत पर कर कटौती और लाभ पर 30 फीसदी कर कटौती का नियम बनाया है।
|