निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक की ओर से दिए गए ऋण में वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 21.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। बैंक का एडवांस 13.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 30 जून, 2021 को बैंक द्वारा दिया गया ऋण 11.48 लाख करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही की तुलना में बैंक के कर्ज में 1.9 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जो 31 मार्च, 2022 को 13.69 लाख करोड़ रुपये था। बैंक ने एक्सचेंज को यह सूचना दी है। 30 जून, 2022 को एचडीएफसी बैंक के जमा में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है और यह एक साल पहले 13.46 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 16.05 लाख करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर बैंक का जमा 2.9 प्रतिशत बढ़ा है, जो 31 मार्च, 2022 को 15.59 लाख करोड़ रुपये था। प्रभुदास लीलाधर में शोध विश्लेषक गौरव जानी ने कहा, ‘उधारी के हिसाब से पहली तिमाही सामान्यतया कमजोर होती है। वहीं एचडीएफसी बैंक का क्वार्टर टु क्वार्टर वृद्धि कर्ज-जमा अनुपात के हिसाब से कम रहा है। इसती वजह से शुद्ध ब्याज मुनाफा (एनआईएम) कम हो सकता है।’
