कोविड-19 के मामलों की अधिक संख्या के बावजूद पिछले सप्ताह और ज्यादा कर्मचारियों की अपने कार्यस्थलों पर आवाजाही बढ़ी। सोमवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल मामलों की संख्या 16,135 रही, जो इससे पिछले सप्ताह की तुलना में 5.5 प्रतिशत कम है। कार्यस्थल की आवाजाही अब उस स्तर से 22.3 प्रतिशत अधिक है, जो कोविड-19 के जोर पकड़ने से पहले वर्ष 2020 में देखा गया था। यह इससे एक सप्ताह पहले नजर आई 21 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है। सर्च इंजन गूगल के आवागमन के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। स्थिति की गोपनीयता वाले आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए वह इस बात पर नजर रखता है कि महामारी के दौरान लोगों का आवागमन कैसा है। हालांकि इसी अवधि के दौरान खुदरा और मनोरंजन स्थलों तथा किराना और फार्मेसी केंद्रों पर आवागमन कम रहा। एक सप्ताह पहले की तुलना में पिछले सप्ताह बिजली उत्पादन 1.5 प्रतिशत अधिक रहा, लेकिन उत्पादन जून में अपने शीर्ष स्तर की तुलना में कम ही रहा। देश में बिजली उत्पादकों ने नवीनतम सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 450.9 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन किया। इससे पिछले सप्ताह यह उत्पादन 444.5 करोड़ यूनिट था। बिजली उत्पादन वर्ष 2019 की तुलना में अधिक बना हुआ है। वाहन पंजीकरण लगातार चौथे सप्ताह वर्ष 2019 के स्तर से कम रहा। नवीनतम सप्ताह में कुल 3,65,782 वाहनों का पंजीकरण कराया गया। यह वर्ष 2019 में इसी अवधि में पंजीकृत 5,13,794 वाहनों की तुलना में 28.8 प्रतिशत कम है। स्थिति की जानकारी देने वाली वैश्विक प्रौद्योगिकी फर्म टॉमटॉम इंटरनैशनल के आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार सुबह 9 बजे तक प्रमुख शहरों में यातायात में वृद्धि देखी गई। नवीनतम सप्ताह में नई दिल्ली का यातायात वर्ष 2019 के स्तर की तुलना में 16 प्रतिशत कम था। इससे पहले इसमें 43 प्रतिशत की गिरावट आई थी। नवीनतम सप्ताह में मुंबई के यातायात में भी 16 प्रतिशत की ही कमी रही, जबकि पहले इसमें 44 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। पिछले सप्ताह विमान कंपनियों की उड़ानों और यात्रियों के औसत में गिरावट आई। इस औसत का उपयोग वहां किया गया था, जहां पुराने आंकड़े अनुपलब्ध थे। रविवार के आंकड़ों में 2,623 घरेलू उड़ान हुईं, जबकि इससे पिछले सप्ताह 2,768 उड़ान थीं। दैनिक यात्रियों की संख्या इससे पिछले सप्ताह के 3.59 लाख के मुकाबले घटकर 3.2 लाख रह गई। पिछले सप्ताह भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर की गई माल ढुलाई सीमित रही। गत सप्ताह माल ढुलाई सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत अधिक रही, जबकि इससे पिछले सप्ताह इसमें 16.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इन सामान की ढुलाई से रेलवे को प्राप्त होने वाला माल ढुलाई राजस्व सालाना आधार पर 23.7 प्रतिशत रहा, जो पिछले सप्ताह सालाना आधार पर 25.85 प्रतिशत था। अर्थव्यवस्था के हालात कैसे हैं, इसकी साप्ताहिक स्थिति का जायजा लेने के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों पर नजर रखता है। विस्तृत अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े आम तौर पर कुछ अंतराल के साथ जारी किए जाते हैं। कोविड-19 और इसका संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों के असर की ताजा स्थिति का पता लगाने के लिए वैश्विक स्तर पर विश्लेषक समान संकेतकों पर नजर रखते हैं। गूगल के आंकड़े कुछ अंतराल के बाद जारी किए जाते हैं। नवीनतम आंकड़े बुधवार, 29 जून तक के है। यातायात के आंकड़े सोमवार तक के है। अन्य सभी आंकड़े रविवार, 3 जुलाई तक के हैं।
