टोयोटा ने हाइब्रिड कार की झलक दिखाई | रॉयटर्स / नई दिल्ली July 02, 2022 | | | | |
टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने आज भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली मास मार्केट हाइब्रिड कार की झलक दिखाई जो एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) है। इसके साथ ही कंपनी ने तेजी से उभरते भारतीय कार बाजार में एक नई पहल की है।
सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ अपने वैश्विक गठबंधन के तहत टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाईराइडर एसयूवी को तैयार किया है। टोयोटा बाजार में हुंडई मोटर कंपनी और किया मोटर्स से इस श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करेगी। भारत में इसी श्रेणी में सबसे अधिक कारों की बिक्री होती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि नया मॉडल भारत के इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में भी ‘गेम चेंजर’ साबित होगा। वह नई दिल्ली में आयोजित लॉन्च समारोह को संबोधित कर रहे थे। टोयोटा ने इससे पहले कहा था कि वह भारत जैसे विकासशील बाजारों में हाइब्रिड मार्ग पर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इन बाजारों में बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं है और इन देशों में अधिकांश बिजली उत्पादन कोयला एवं जीवाश्म ईंधन के जरिये होता है।हालांकि बिक्री के लिहाज से कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन के मोर्चे पर सुस्त रफ्तार का कारण पर्यावरण के अनुकूल निवेश करने वालों ने टोयोटा की आलोचना की है।
कंपनी ने कहा है कि बाजार के लिए हाइब्रिड मॉडल कहीं अधिक अनुकूल दिख रहा है क्योंकि बाजार में ग्राहकों के लिए व्यापक विकल्प उपलब्ध कराने की जरूरत है। ये विकल्प स्थानीय जरूरतों और ऊर्जा मेल पर आधारित होने चाहिए। पिछले साल टोयोटा ने अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने पर 2030 तक 60 अरब डॉलर खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई थी। हालांकि उनमें से आधे वाहनों को ही पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर विकसित किया जाएगा।
|