‘कोयला आपूर्ति सहज, बिजली संयंत्र भी बढ़ाएं स्टॉक’ | श्रेया जय / नई दिल्ली July 01, 2022 | | | | |
कोयला किल्लत के मौजूदा विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय खनिक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कहा है कि देश में कोयला आपूर्ति की स्थिति सहज है, लेकिन बशर्ते इससे पहले कि मॉनसून कोयला खदानों पर उत्पादन और आपूर्ति को प्राभावित करे, बिजली संयंत्र कोयले का स्टॉक बढ़ा लें।
सीआईएल ने बताया कि उसके पास लगभग 4.3 करोड़ टन का भंडार है। इसके साथ ही बिजली संयंत्रों में 2.62 टन कोयले का स्टॉक है तथा निजी वाशरीज, भंडार गृहों और बंदरगाहों पर 46 लाख टन कोयला ढुलाई का इंजतार कर रहा है।
सीआईएल ने घरेलू कोयला आपूर्ति श्रृंखला में कमी को पूरा करने के लिए केंद्र द्वारा इसे दिए गए निर्देश के बाद बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों (जेनको) के लिए आयातित कोयले की खरीद के वास्ते एक निविदा जारी की थी। सीआईएल ने जुलाई से सितंबर 2022 की अवधि के लिए 24 लाख टन कोयले की आपूर्ति के वास्ते बोलियां मंगाई हैं। इसने पश्चिमी और पूर्वी बंदरगाहों पर 30 लाख टन की आपूर्ति के लिए मध्यम अवधि वाली दो और निविदाएं भी जारी की हैं।
|