फूड डिलिवरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्विगी ने कहा कि वह अपने दो साल के ईसॉप्स खरीद कार्यक्रम के तहत पहले पड़ाव पर पहुंच गई है। साल 2022 में तैयार इस ईसॉप्स खरीद कार्यक्रम के तहत स्विगी के कर्मचारियों के पास अपने ईसॉप्स के बदले 2.3 करोड़ डॉलर तक की खरीद में शामिल होने का विकल्प होगा। इसके लिए लगभग 900 स्विगी कर्मचारी पात्र हैं। स्विगी ने जुलाई 2023 में आयोजित होने वाले ईसॉप्स खरीद कार्यक्रम के अगले दौर की घोषणा की है। यह ईसॉप्स रखने वाले कर्मचारियों को ब्रांड की वृद्धि और सफलता के साथ-साथ कमाई करने में सक्षम बनाता है। स्विगी के एचआर प्रमुख गिरीश मेनन ने कहा, 'स्विीगी में कर्मचारियों के लिए कमाई का अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।' उन्होंने कहा, 'हम हाल ही में ईसॉप्स खरीद कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों के लिए कमाई के अवसर को देखकर खुश हैं।' बेंगलूरु की इस कंपनी में लगभग 5,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। अपने दो साल के ईसॉप्स खरीद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्विगी ने एक नया कार्यक्रम बिल्ड योर ओन डॉलर (बीओओडी) शुरू किया है। इसमें कंपनी भर में स्विगी के कर्मचारी स्विगी ईएसओपी में निवेश करना चुन सकते हैं।
