उत्तराधिकार की घोषणा से आरआईएल चढ़ा | |
विवेट सुजन पिंटो / मुंबई 06 30, 2022 | | | | |
निवेशकों ने बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर में खरीदारी पर जोर दिया। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की कि मुकेश अंबानी रिलायंस जियो इन्फोकॉम के बोर्ड की जिम्मेदारी अपने बेटे आकाश अंबानी को सौंप रहे हैं। मंगलवार को घोषणा की गई कि 30 वर्षीय आकाश अंबानी बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर अब यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दूरसंचार कंपनियां अगले महीने 5जी नीलामी की तैयारी कर रही हैं। जियो प्लेटफॉर्म्स में आरआईएल की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जियो प्लेटफॉर्म्स पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम का पूर्ण स्वामित्व है।
आरआईएल का शेयर बुधवार को बीएसई पर पूर्ववर्ती दिन के मुकाबले करीब दो प्रतिशत तक की तेजी के साथ 2,579.05 रुपये पर बंद हुआ, भले ही बाजार कमजोर बना रहा। सेंसेक्स 150.48 अंक गिरकर 53,026.97 पर बंद हुआ, जो पूर्ववर्ती दिन के बंद भाव की तुलना में 0.28 प्रतिशत नीचे है।
बीएस रिसर्च ब्यूरो द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले पांच दिनों में, आरआईएल का शेयर 2.9 प्रतिशत तक चढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में यह शेयर सपाट बना रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, आरआईएल में उत्तराधिकार की योजना करीब 20 साल पहले रिलायंस समूह के संरक्षक धीरूभाई अंबानी के निधन के वक्त पैदा हुई अनिश्चितता से अलग है। वसीयत के बगैर तब दोनों भाइयों के बीच रिश्तों में खटास पैदा हो गई थी।
आकाश अंबानी की बहन ईशा को किसी भी समय रिलायंस रिटेल की अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है। वह मौजूदा समय में कंपनी के बोर्ड में निदेशक हैं।
|