रेनेसा संग टाटा की साझेदारी बढ़ी | शैली सेठ मोहिले / मुंबई June 30, 2022 | | | | |
उन्नत सेमीकंडक्टर समाधान क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने टाटा मोटर्स और तेजस नेटवर्क्स सहित टाटा समूह की कंपनियों के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत भारतीय एवं उभरते बाजारों के लिए विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणालियों में बेहतर नवाचार के साथ रेनेसा के सेमीकंडक्टर के डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण किया जाएगा। तोक्यो की कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वह विभिन्न उद्योगों के लिए व्यापक समाधान के लिए टीसीएस के साथ एक नवाचार केंद्र भी स्थापित करेगी।
दिसंबर 2021 में कैबिनेट ने एक पूर्ण सेमीकंडक्टर परिवेश तैयार करने के लिए 10 अरब डॉनल के प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी थी। इसमें फैब, घरेलू चिप डिजाइन, आउटसोर्स वाले समीकंडक्टर और परीक्षण (ओएसएटी) सुविधाओं के अलावा कम्पाउंड सेमीकंडक्टर संयंत्र शामिल हैं।
रेनेसा और टाटा समूह की कंपनियों के बीच इस साझेदारी से प्रौद्योगिकी एवं कारोबारी साझेदार के तौर पर लंबे समय से मौजूद संबंधों को मजबूती मिलेगी। इसमें हाल में घोषित अगली पीढ़ी का ईवी नवाचार केंद्र (एनईवीआईसी) भी शामिल है। एनईवीआईसी की स्थापना मार्च 2022 में रेनेसा और टाटा समूह की कंपनी टाटा एलेक्सी ने साथ मिलकर की थी।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा है, 'हम वाहन इलेक्ट्रॉनिक्स और मौजूदा एवं भविष्य के दूरसंचार नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में रेनेसा के साथ साझेदारी में काफी संभावनाएं देख रहे हैं। यह साझेदारी भारत के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर इन क्षेत्रों में हमारी मौजूदगी बढ़ाएगी।'
रेनेसा के अध्यक्ष एवं सीईओ हिदेतोशी शिबाता ने कहा कि यह साझेदारी उद्योग की दो अग्रणी कंपनियों को करीब लाएगी और इसके कई फायदे होंगे। उन्होंने कहा कि रेनेसा और टाटा उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रगति की रफ्तार बढ़ाने में मदद करेंगी। साथ ही हम भारतीय और उभरते बाजारों के लिए उन तमाम ऐप्लिकेशन को आगे बढ़ाएंगे जो हमें निरंतर सफलता की ओर ले जाते हैं।
इस बीच, तेजस के साथ साझेदारी में अगली पीढ़ी के वायरलेस नेटवर्क समाधानों का कार्यान्वयन भी शामिल होगा। इसमें 4जी, 5जी से लेकर ओपन रेडियो ऐक्सेस नेटवर्क (ओ-आरएएन) में उपयोग की जाने वाली रेडियो यूनिट के लिए सेमीकंडक्टर समाधान का डिजाइन एवं विकास शामिल है। इसके अलावा रेनेसा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज बेंगलूरु में एक जॉइंट सिस्टम सॉल्यूशन डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित करेंगी।
|