जेट ने की स्पाइसजेट की शिकायत | अनीश फडणीस / मुंबई June 29, 2022 | | | | |
जेट एयरवेज ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से (डीजीसीए) शिकायत की है कि स्पाइसजेट के विमानों में उसके लिवरी का उपयोग किया जा रहा है। जेट एयरवेज का परिचालन 2019 में बंद हो गया था और उसके बोइंग 737 विमानों को पट्टेदारों ने वापस ले लिया था। इनमें से कुछ विमानों को उस दौरान स्पाइसजेट को पट्टे पर दिया गया था और उसने उन विमानों को अपनी लिवरी में पेंट किए बिना परिचालन जारी रखा है।
जेट एयरवेज सितंबर में अपना परिचालन सुचारु करने की तैयारी कर रही है। उसने डीजीसीए से आग्रह किया है कि स्पाइसजेट को जेट एयरवेज की लिवरी का उपयोग बंद करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया जाए। जेट एयरवेज के विमानों को नीले और गेरू रंग का उपयोग किया गया था और उसकी पूंछ पर उड़ते सूरज का लोगो उकेरा गया था। स्पाइसजेट के विमानों की पूंछ भी लाल रंग में रंगी गई है। जेट एयरवेज के प्रबंधक कैप्टन प्रियपाल सिंह ने नियामक को लिखे पत्र में कहा है, 'यह हमारे संज्ञान में आया है कि कई विमान पूरी तरह जेट एयरवेज के रंगों के साथ लगातार उड़ान भर रहे हैं। इनमें से कुछ विमानों की दुर्घटना भी हुई है जिनके फोटोग्राफ मीडिया में खूब प्रसारित हुए हैं।'
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में डीजीसीए से उसे कोई संवाद नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पुराने विमानों को चरणबद्ध तरीके से बाहर किया जा रहा है और कई विमान बेड़े से पहले ही बाहर हो चुके हैं। इन विमानों को 737 मैक्स विमानों से बदला जा रहा है।
|