बाजार हलचल | समी मोडक और सुंदर सेतुरामन / June 27, 2022 | | | | |
एफपीआई बिकवाली मार्च के पार
जून में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक रही है। मार्च 2020 में महामारी की वजह से सबसे ज्यादा बिकवाली दर्ज की गई थी। नैशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरीज के आंकड़े के अनुसार, इस महीने एफपीआई की निकासी करीब 46,000 करोड़ रुपये रही। मार्च 2020 में उन्होंने इक्विटी बाजार से 62,973 करोड़ रुपये निकाले थे। इस महीने महज चार सत्रों में ही ऐसी आशंका है कि एफपीआई की बिकवाली का आंकड़ा मार्च 2020 के आंकड़े को पार कर जाएगा। इसके अलावा, ताजा कारोबारी सत्रों में, एफपीआई बिकवाली इस उम्मीद से नरम पड़ी है कि जिंस कीमतों में नरमी से मौद्रिक सख्ती की धार कुंद पड़ सकती है।
निफ्टी प्रतिरोध स्तर के नजदीक
पिछले सप्ताह 2.7 प्रतिशत सुधरने के बाद निफ्टी 15,699 पर बंद हुआ, जो उसके 15,700-15,750 के प्रतिरोध स्तर के नजदीक है। कोटक सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (टेक्नीकल रिसर्च) अमोल अठावले का कहना है कि यदि निफ्टी 15,750 से ऊपर डटे रहने में सफल रहा तो यह चढ़कर 15,850-15,925 तक जा सकता है। दूसरी तरफ, 15,500 और 15,400 अल्पावधि में मजबूत समर्थन स्तर हो सकते हैं। बिकवाली का ताजा दौर 15,400 के नीचे संभव है, जिसके नीचे यह15,250-15,150 के स्तरों पर पहुंच सकता है। जून में निफ्टी ने 15,183 का दिन का कारोबारी निचला स्तर और 17 जून को 15,294 को बंद के हिसाब से निचला स्तर बनाया।
तीन का एंकर लॉक-इन समाप्त
तीन कंपनियों के लिए एंकर निवेशकों को आवंटित करीब आधे शेयरों के लिए 30 दिन की लॉक-इन अवधि इस सप्ताह समाप्त हो रही है। इथोस की 3.46 प्रतिशत और ईमुद्रा की 3.1 प्रतिशत इक्विटी सोमवार को फ्रीज की अवधि समाप्त हो रही है। एथर इंडस्ट्रीज की 1.5 प्रतिशत इक्विटी पर फ्रीज की अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है। इससे पहले एंकर लॉक-इन अवधि समाप्त होने से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखा गया है। मौजूदा समय में इथोस और ईमुद्रा के शेयरों में 9.2 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत की कमजोरी आई है।
|