कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच आर्थिक गतिविधियों के साप्ताहिक संकेतक मंदी के संकेत दे रहे हैं। सोमवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12,781 मामले दर्ज किए गए। एक हफ्ते पहले 8,084 मामले दर्ज किए गए थे। कोविड के बढ़ते मामले के बीच कार्यस्थलों पर जाने वालों की तादाद घटी है। सर्च इंजन गूगल का अनाम लोकेशन डेटा महामारी के दौरान कई जगहों पर लोगों की गतिविधियों का जायजा लेता है। रिटेल दुकानों और मनोरंजन स्थलों सहित अधिकांश जगहों पर लोगों की तादाद में कमी दिखी। पिछले सप्ताह वाहनों का पंजीकरण भी कम हुआ। इस दौरान कुल 356,998 वाहनों के पंजीकरण हुए जो 2019 की समान अवधि के मुकाबले 15 फीसदी कम है। हवाई यात्रियों की तादाद में भी गिरावट देखी गई। घरेलू विमानों में रोजाना औसतन 350,000 से अधिक यात्री थे। सप्ताह के दौरान औसतन 2770 विमानों ने उड़ान भरी। उससे पहले हफ्ते के मुकाबले दोनों आंकड़े कम हैं। देश के कई हिस्से में मॉनसून की बारिश की रफ्तार बढ़ने के साथ ही बिजली उत्पादन एक हफ्ते पहले के उच्च स्तर से थोड़ा कम हुआ। 19 जून को खत्म हुए सप्ताह के दौरान देश भर में बिजली उत्पादन रोजाना औसतन 457.4 करोड़ यूनिट रहा जो 2019 के चालू वित्त वर्ष की समान अवधि के 401.2 करोड़ यूनिट के मुकाबले 14.1 फीसदी अधिक रहा। हालांकि सप्ताह दर सप्ताह आधार पर बिजली उत्पादन में 4.4 फीसदी की कमी आई। भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई की मात्रा में तेज वृद्धि दर्ज की है। पिछले हफ्ते के दौरान यह 13.4 फीसदी रहा जो उससे एक हफ्ते पहले 6.63 फीसदी था। माल ढुलाई के राजस्व में पिछले हफ्ते 21.35 फीसदी की तेजी रही जो उससे पिछले हफ्ते 14.61 फीसदी की वृद्धि थी। वैश्विक ग्लोबल लोकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टॉम टॉम इंटरनैशनल के मुताबिक सोमवार की सुबह 9 बजे मुंबई में यातायात में भारी वृद्धि दिखी। यह 2019 के स्तर से 30 फीसदी अंक नीचे था। नई दिल्ली में यातायात भीड़ में 42 फीसदी अंकों का अंतर दिखा। यह पिछले से पिछले हफ्ते के रुझान में बदलाव को दर्शा रहा है जब नई दिल्ली में यातायात मुंबई के मुकाबले 2019 के स्तर के करीब था। बिज़नेस स्टैंडर्ड अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन का अंदाजा लगाने के लिए इन संकेतकों का इस्तेमाल साप्ताहिक तस्वीर पाने के लिए करता है।
