डीआरएचपी सौंपने के बाद 12 प्रतिशत चढ़ा डेल्टा कॉर्प | दीपक कोरगांवकर / मुंबई June 18, 2022 | | | | |
डेल्टा कॉर्प का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 12.4 प्रतिशत चढ़कर 184.20 रुपये पर पहुंच गया। डेल्टाटेक गेमिंग (डीजीएल) द्वारा आईपीओ लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना डीआरएचपी सौंपने के बाद डेल्टा कॉर्प के शेयर में बड़ी तेजी दर्ज की गई। डीजीएल, डेल्टा कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है।
डीजीएल के आईपीओ में प्रति 1 रुपये के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल होगा। इसमें 300 करोड़ रुपये तक की रकम के लिए और कंपनी द्वारा 250 करोड़ रुपये तक के लिए ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल होगा।
कंपनी ने कहा है कि आईपीओ बाजार नियमों के अधीन होगा और इसे सभी जरूरी मंजूरियों की जरूरत होगी। पेश्कश पूरी होने पर, डेल्टाटेक गेमिंग आगे भी डेल्टा कॉर्प की सहायक इकाई बनी रहेगी।
डेल्टा कॉर्प भारत में कैसिनो (लाइव, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन) गेमिंग उद्योग में काम करने वाली एकमात्र सूचीबद्ध कंपनी है। उसकी हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट में भी अच्छी दिलचस्पी है।
हालांकि तेजी के बावजूद, डेल्टा कॉर्प के शेयर ने पिछले महने में बाजार के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया और इसमें 27 प्रतिशत तक की कमजोरी आई, जबकि समान अवधि में बीएसई का सेंसेक्स करीब 6 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हुआ। इस शेयर ने गुरुवार को 162.10 रुपये का 52 सप्ताह का निचला स्तर दर्ज किया था।
झुनझुनवाला
स्टॉक एक्सचेंजों के अनुसार, जून में अब तक, प्रख्यात निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा ने डेल्टा कॉर्प के 75 लाख इक्विटी शेयर बेचे थे।
इन सौदों के बाद डेल्टा कॉर्प में झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी 31 मई के 6.17 प्रतिशत से घटकर 3.36 प्रतिशत रह गई।
मार्च तिमाही के अंत तक डेल्टा कॉर्प में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की संयुक्त रूप से 7.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इस बीच, एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने कहा है कि उसकी योजनाओं ने 10 जू तक डेल्टा कॉर्प में अपनी शेयरधारिता 2.15 प्रतिशत तक बढ़ाई और योजनाओं की कुल होल्डिंग कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 9.21 प्रतिशत पर पहुच गई।
|