हफ्ते में 4.6 अरब डॉलर गिरा विदेशी मुद्रा भंडार | भास्कर दत्ता / मुंबई June 18, 2022 | | | | |
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी हाल के आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जून को समाप्त सप्ताह में 4.6 अरब डॉलर गिरकर 596 अरब डॉलर रह गया है। कुल भंडार में गिरावट मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा संपत्तियों में 4.5 अरब डॉलर की गिरावट की वजह से हुई है।
केंद्रीय बैंक पिछले कुछ माह से आक्रामक रूप से विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करता रहा है। रुपये में किसी भी तेज गिरावट को रोकने के लिए रिजर्व बैंक डॉलरों की बिक्री करता रहा है। ज्यादातर उभरते बाजारों की मुद्राएं फरवरी में यूरोप में शुरू हुई जंग के बाद कमजोर हुई हैं, क्योंकि निवेशक सुरक्षित संपत्तियों में निवेश की ओर भागे हैं। 2022 में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 प्रतिशत के करीब गिरा है।
फरवरी के आखिर से अब तक विदेशी मुद्रा भंडार में 36 अरब डॉलर की गिरावट आई है। विदेशी मुद्रा भंडार 3 सितंबर को समाप्त सप्ताह में अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया था, जब यह 642 अरब डॉलर के आंकड़े को छू गया। यह 2021-22 के 14-15 महीनों के आयात के बराबर था। विदेशी भंडार का मौजूदा स्तर 2022-23 में अनुमानित निर्यात के 10 महीने से कम के बराबर रह गया है। एचडीएफसी बैंक के ट्रेजरी एडवाइजरी ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट भास्कर पांडा ने कहा, ‘बाजार में रिजर्व बैंक का हस्तक्षेप एक वजह (विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की) हो सकती है।’ पांडा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘विनिमय दर में उतार चढ़ाव बना हुआ है, यही वजह है कि केंद्रीय बैंक महंगाई पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। रिजर्व बैंक सामान्यतया उतार चढ़ाव थामने की कोशिश करता है। आगे चलकर हमें यह देखने की जरूरत है कि अब कितनी गिरावट और आ सकती है। मुझे लगता है कि माह के समाप्त होने पर रुपया एक डॉलर के मुकाबले 79 पर आ सकता है।’
इस सप्ताह की शुरुआत में रुपया पहली बार गिरकर 78 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया और इसका कारोबार ऊपरी स्तर पर बना रहा। शुक्रवार को रुपया कम उतार चढ़ाव के बीच बगैर किसी बदलाव के एक डॉलर के मुकाबले अपनी पहली बंदी 78.08 पर बंद हुआ।
|