टमाटर हुआ 100 रुपये के पार, अगले महीने राहत के आसार | रामवीर सिंह गुर्जर / नई दिल्ली June 16, 2022 | | | | |
देश के कुछ शहरों में टमाटर के दाम 100 रुपये किलो पार कर गए हैं। प्रतिकूल मौसम के कारण पैदावार घटने से टमाटर महंगा हुआ है। हालांकि अब टमाटर की महंगाई से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। जानकारों के मुताबिक अगले माह टमाटर के दाम घट सकते हैं। क्योंकि अगले महीने टमाटर की नई फसल आने वाली है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों में देश भर के खुदरा बाजारों में टमाटर के दाम 15 से 110 रुपये किलो चल रहे हैं। सबसे महंगा टमाटर अंडमान के मायाबंदर शहर में 110 रुपये और इसके बाद पोर्ट ब्लेयर में 100 रुपये किलो बिक रहा है।
केरल के पटनमतिट्टा में भी टमाटर के खुदरा भाव 100 रुपये किलो है। उत्तर भारत के शहरों में टमाटर 30 से 60 रुपये, पश्चिम के शहरों में 30 से 83 रुपये, पूर्व के शहरों में 30 से 80 रुपये, उत्तर—पूर्व के शहरों में 40 से 110 रुपये, दक्षिण के शहरों में 30 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दिल्ली में टमाटर 44 रुपये, मुंबई में 73 रुपये, भोपाल में 52 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि ये भाव सरकारी हैं, लेकिन खुदरा बाजारों में कारोबारी इससे भी ज्यादा दाम पर टमाटर बेच रहे हैं। कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक वर्ष 2021—22 में 203 लाख टन टमाटर पैदा हो सकता है, जो वर्ष 2020—21 के उत्पादन 211 लाख टन से कम है। लेकिन किसानों और कारोबारियों के मुताबिक टमाटर की पैदावार 200 लाख टन से कम होने की संभावना है।
भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने कहा कि बीते वर्षों में घाटा होने के कारण इस बार किसानों ने टमाटर कम लगाया था और भीषण गर्मी के कारण इसकी फसल को काफी नुकसान हुआ। जिससे टमाटर की पैदावार घटने के अनुमान से टमाटर काफी महंगा हुआ है। हालांकि टमाटर के दाम बढ़ते देख पिछले महीने खासकर महाराष्ट्र के नासिक व नारायणगांव और कर्नाटक के बेंगलुरु टमाटर उत्पादक क्षेत्रों के किसान ने खूब टमाटर लगाया है। जिसकी अगले महीने आवक शुरू होने वाली है। ऐसे में अगले माह टमाटर की महंगाई से राहत मिल सकती है। अभी 40 से 60 रुपये बिकने वाले टमाटर के दाम घटकर 30—40 रुपये किलो तक आ सकते हैं।
दिल्ली की आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी अशोक कौशिक कहते हैं कि अभी हिमाचल, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से टमाटर की आवक हो रही है। मंडी में 30 से 35 गाडी आवक हो रही है। मंडी में टमाटर 20 से 48 रुपये किलो बिक रहा है। अगले महीने टमाटर की नई फसल आने वाली है। ऐसे में टमाटर के दाम 15—20 दिनों में गिरने शुरू हो सकते हैं। अगर आगामी फसल को नुकसान नहीं हुआ तो टमाटर के दाम घटकर 20 से 25 रुपये किलो के दायरे में रहने की संभावना है।
|