एसबीआई की जमा दरें बढ़ीं | सुब्रत पांडा / मुंबई June 15, 2022 | | | | |
देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दरों में कुछ समयावधि के लिए 15 से 20 आधार अंक बढ़ोतरी की है। यह दरें 14 जून से लागू होंगी। इसके साथ ही बड़े सावधि जमा पर भी ब्याज दरों में 50 से 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है।
कर्जदाता की वेबसाइट के मुताबिक खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दर (2 करोड़ से नीचे) 211 दिन से 1 साल से कम तक के लिए 20 आधार अंक बढ़ाकर 4.60 प्रतिशत कर दी गई है, जो पहले 4.40 प्रतिशत थी। इसी तरह से 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि के लिए खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दर 20 आधार अंक बढ़ाकर 5.30 प्रतिशत और 2 साल से लेकर 3 साल से कम तक की अवधि के लिए दर 15 आधार अंक बढ़ाकर 5.35 प्रतिशत कर दी गई है।
बड़े जमा (2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा) पर कर्जदाता ने ब्याज दर 7 दिन से 45 दिन और 46 दिन से 179 दिन के लिए क्रमशः 50 आधार अंक बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत और 4 प्रतिशत कर दिया है। इसी तरह से 180 दिन से 210 दिन की अवधि और 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए और 1 साल से लेकर 2 साल से कम के लिए दरों में 75 आधार अंक बढ़ोतरी कर ब्याज दरें क्रमशः 4.25 प्रतिशत, 4.50 प्रतिशत और 4.75 प्रतिशत कर दी गई हैं।
जमा दरों में बढ़ोतरी मौद्रिक नीति समिति द्वारा जून में नीतिगत दरों को लेकर बढ़ाए गए कदमों के मुताबिक की गई है, जिसमें बेंचमार्क पॉलिसी दर 50 आधार अंक और बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दी गई थीं।
|