एफपीआई ने जून में 14,000 करोड़ रुपये निकाले | एफपीआई, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक / June 13, 2022 | | | | |
घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर घटनाक्रम से चिंतित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का सिलसिला जारी है। एफपीआई ने इस महीने अबतक भारतीय बाजारों से 14,000 करोड़ रुपये की निकासी की है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल एफपीआई अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 1.81 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।
जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर एफपीआई की बिकवाली जारी रहेगी। हालांकि, लघु और मध्यम अवधि में बिकवाली कुछ घट सकती है। नायर ने कहा, ‘इसकी वजह यह है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती, सख्त मौद्रिक रुख, आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों और ऊंची मुद्रास्फीति को बाजार पहले ही स्वीकार कर चुका है। केंद्रीय बैंकों द्वारा दीर्घावधि में आक्रामक मौद्रिक रुख तभी जारी रहेगा जबकि मुद्रास्फीति ऊंची हो।’
एफपीआई ने एक से 10 जून के दौरान शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 13,888 करोड़ रुपये की निकासी की है। भाषा
|