दिल्ली में फिर बढ़ने लगा संक्रमण | बीएस संवाददाता / June 11, 2022 | | | | |
दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते दो दिन से रोजाना 500 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर 3 फीसदी पार कर गई है। कोरोना मामले बढ़ने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के 655 नए मामले दर्ज किए गए और दो संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 3.11 फीसदी रही। 20 मई के बाद से कोरोना के नए मामले 500 से कम आ रहे थे। 18 दिन बाद 9 जून को कोरोना के नए मामले 500 पार गए। 29 मई को कोरोना के मामले 212 दर्ज किए गए थे। अब बीते दो दिन से कोरोना के नए मामले 500 से ऊपर आ रहे हैं। सप्ताह भर में दिल्ली में रोजाना कोरोना मामले 80 फीसदी बढ़े हैं। 3 जून को 345 मामले दर्ज किए थे, जबकि 9 जून को 80 फीसदी वृद्धि के साथ 622 मामले आए। बीते 10 दिनों के दौरान ज्यादातर दिन कोरोना संक्रमण दर 2 फीसदी के करीब रही। कोरोना मामले बढ़ने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इस समय दिल्ली में 1,774 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 3 दिन पहले 1,349 सक्रिय मरीज थे। दिल्ली में अब तक 19,10,613 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18,82,623 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 26,216 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
कोरोना मामले बढ़ने पर दिल्ली सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना मामले जरूर बढ़े हैं। लेकिन अभी घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही है।
|