सेंसेक्स में 568 अंक की गिरावट | सुंदर सेतुरामन / मुंबई June 08, 2022 | | | | |
निवेशक ब्याज दरों में बढ़ोतरी और तरलता में कमी के नतीजे आंक रहे हैं, जिस कारण आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बेंचमार्क सूचकांक करीब एक फीसदी लुढ़क गया। बेंचमार्क सेंसेक्स 568 अंक या 1.02 फीसदी फिसलकर 55,107 पर बंद हुआ। सूचकांक में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। दूसरी तरफ निफ्टी 153 अंक या 0.9 फीसदी गिरकर 16,416.35 पर बंद हुआ।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2,294 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और देसी निवेशकों ने 1,311 करोड़ रुपये की लिवाली की।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) को दरों पर कल फैसला लेना है, जिससे पहले आज निवेशक चिंतित दिखे। अनुमान है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दर में और बढ़ोतरी करेगा। विश्लेषकों ने कहा कि दर में बढ़ोतरी की मात्रा और महंगाई पर आरबीआई के बयान को देखना होगा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का भी असर पड़ रहा है। ब्रेंट क्रूड का कारोबार आज 123 डॉलर प्रति बैरल पर हो रहा था। निवेशक दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों द्वारा दर में बढ़ोतरी के आर्थिक असर को लेकर चिंतित हैं। निवेशकों की चिंता बॉन्ड प्रतिफल में नजर आ रही है। 10 वर्षीय भारतीय बॉन्ड का प्रतिफल तीन साल के सबसे ऊंचे स्तर 7.5 फीसदी पर पहुंच गया है। 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल 3.02 फीसदी है, जो 5 जून, 2022 के अपने सर्वोच्च स्तर के नजदीक है।
|