पांच साल में मुनाफा दोगुना करेगा एचडीएफसी बैंक | सुब्रत पांडा और मनोजित साहा / मुंबई June 03, 2022 | | | | |
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय के बाद एकीकृत वित्तीय कंपनी अगले पांच साल में अपने मुनाफे के साथ-साथ बहीखाते का आकार दोगुना करेगी। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी शशिधर जगदीशन ने यह बात कही। वह विश्लेषकों से बातचीत कर रहे थे।
जगदीशन ने कहा कि पूंजी अथवा ऋण वृद्धि बैंक के लिए कोई समस्या नहीं होगी। कंपनी के सामने एकमात्र चुनौती उसकी देनदारी होगी। जमा को रफ्तार देने के लिए बैंक अगले तीन वर्षों के दौरान हर साल 1,500 से 2,000 नई शाखाएं खोलेगा। इससे अगले तीन साल में वितरण नेटवर्क दोगुना हो जाएगा। जगदीशन के अनुसार, जमा हासिल करने के लिए शाखाओं की भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण है। मार्च के अंत तक एचडीएफसी बैंक की शाखाओं की कुल संख्या 6,300 थी।
जगदीशन ने कहा, 'प्रभावी तिथि को हम देखेंगे कि सालाना आधार पर मुनाफा 6 से 7 अरब डॉलर होगा। अगले पांच वर्षों के दौरान वृद्धि दर 18 से 22 फीसदी रह सकती है और इस प्रकार आपको 14 से 15 अरब डॉलर का मुनाफा दिखेगा। हम मुनाफे में उसी वृद्धि की बात कर रहे हैं।' उन्होंने कहा 'वृद्धि हमारे लिए कोई समस्या नहीं होगी। हमारी एकमात्र सीमा देनदारी की होगी।' मैक्वायर रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा, 'वित्त वर्ष 2022 में एचडीएफसी बैंक ने 2.2 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त जमा हासिल की है जो वित्त वर्ष 2017 के मुकाबले 2.3 गुना अधिक है। जबकि वित्त वर्ष 2017 से 2022 के दौरान शाखाओं की संख्या में महज 1.3 गुना वृद्धि हुई। अगले पांच साल के दौरान बड़े पैमान पर नई शाखाएं खुलने के साथ ही हमारा मानना है कि एचडीएफसी बैंक की जमा में 20 से 25 फीसदी सीएजीआर के साथ वृद्धि बरकरार रहेगी।'
|