बॉन्ड पुनर्खरीद करेगा येस बैंक | |
बीएस संवाददाताबीएस संवाददाता / मुंबई 06 03, 2022 | | | | |
निजी क्षेत्र के ऋणदाता येस बैंक ने 20 करोड़ डॉलर तक के वैश्विक बॉन्डों की पुनर्खरीद करने की योजना बनाई है। ये बॉन्ड मीडियम टर्म नोट प्रोग्राम के तहत जारी किए गए थे। हालांकि ऋणदाता ने इसके उद्देश्य और बॉन्ड पुनर्खरीद के समय का खुलासा नहीं किया है।
बैंक ने बीएसई को जानकारी दी है कि बोर्ड ने ऑफर अवधि की शुरुआत के दौरान बॉन्ड दिए जाने पर मूल राशि के 100 प्रतिशत पर इन्हें पुन: खरीदने के लिए स्वीकृति दी है।
बैंक ने कहा है कि लागू नियमों के अनुसार वह इन बॉन्डों की पुनर्खरीद पूरी होने पर नई जानकारी मुहैया कराएगा।
फरवरी, 2018 में बैंक ने नए बॉन्ड निर्गम के जरिये अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजारों से करीब 60 करोड़ डॉलर जुटाए थे। बॉन्ड निर्गम पांच साल की अवधि के लिए है और इसे मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा बीएए3 की रेटिंग दी गई थी।
|