नई ऊंचाई पर डेलिवरी शेयर | बीएस संवाददाता / मुंबई June 03, 2022 | | | | |
लॉजिस्टिक्स दिग्गज डेलिवरी का शेयर गुरुवार को 15 फीसदी तक चढ़ गया जब क्रेडिट सुइस ने इस शेयर पर कवरेज शुरू किया और इसे उम्दा प्रदर्शन वाली रेटिंग दी व लक्षित कीमत 675 रुपये तय कर दी।
यह शेयर 617 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंचा और अंत में कुछ बढ़त गंवाते हुए 5.9 फीसदी की बढ़त के साथ 567.4 रुपये पर बंद हुआ।
लॉजिस्टिक्स फर्म पिछले महीने एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुई है और सोमवार को कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए। कंपनी का नुकसान चौथी तिमाही में 119.6 करोड़ रुपये रहा। नुकसान हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन कंपनी का राजस्व दोगुना होकर 2,071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 1,031 करोड़ रुपये रहा था।
एक नोट में क्रेडिट सुइस ने कहा कि उद्योग का अनुकूल ढांचा, ई-कॉमर्स के वॉल्यूम में बढ़ोतरी औओर अन्य कंपनियों के मुकाबले इसकी क्षमता उसे तरजीही दांव बनाती है। इस बीच, आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर कवरेज शुरू किया है और इसे बिक्री की रेटिंग देते हुए 442 रुपये का कीमत लक्ष्य प्रदान किया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी की बिक्री की रफ्तार वित्त वर्ष 22 व वित्त वर्ष 25 के बीच 27 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से रहेगी।
|