10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचेगा डिजिटल भुगतान | पीरजादा अबरार / बेंगलूरु June 03, 2022 | | | | |
भारत में डिजिटल भुगतान वर्ष 2026 तक 10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। फोनपे पल्स और बीसीजी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पिछले पांच साल के दौरान भारत के डिजिटल भुगतान परिदृश्य में असाधारण वृद्धि देखी गई है।
भारत में डिजिटल भुगतान : 10 लाख करोड़ डॉलर का अवसर शीर्षक वाली इस रिपोर्ट के अनुसार देश का डिजिटल भुगतान बाजार विभिन्नता वाले बिंदु पर है और वर्ष 2026 तक मौजूदा तीन लाख करोड़ डॉलर के मुकाबले तीन गुना से अधिक बढ़कर 10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इस अभूतपूर्व वृद्धि के परिणामस्वरूप वर्ष 2026 तक हर तीन में से दो भुगतान लेन-देन डिजिटल भुगतान (गैर-नकद) वाले होंगे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण जुलाई में
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड को राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे करीब-करीब बन कर तैयार हो गया है। जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकापर्ण करेंगे। केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले महीने प्रधानमंत्री इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि पांच एक्सप्रेस-वे के साथ उत्तर प्रदेश आज देश में एक्सप्रेसवे राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चालू हो चुका है और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम भी जून में ही पूरा हो जाएगा। जुलाई में प्रधानमंत्री इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बनने से इन दोनों शहरों के बीच का सफर तीन-चार घंटे की जगह सिर्फ 45 मिनट का रह गया है।
|