ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ज़ी) इंडियन प्रीमियमर लीग के आगामी मीडिया राइट्स के लिए खुद के दम पर बोली लगा सकती है, यह कहना है कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत गोयनका का। गोयनका ने विश्लेषकों से बातचीत में ये बातें कही। इस तरह से इस कयास पर विराम लग गया कि कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ बोली लगाएगी, जिसके साथ उसका विलय हो रहा है। निवेशकों की पूछताछ का जवाब देते हुए गोयनका ने कहा कि कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और वह अकेले ही ई-नीलामी में हिस्सा ले सकती है, जो 12 जून को होना है। गोयनका ने कहा, हम आईपीएल निविदा प्रक्रिया में अपने दम पर हिस्सा ले सकते हैं। हमारा बैलेंस शीट अच्छा है। निश्चित तौर पर हमारे पास अपने दम पर इस निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेने की पात्रता है। गोयनका का बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि ज़ी छह साल बाद खेल के प्रसारण में दोबारा प्रवेश कर रही है, कंपनी ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि उसने यूएई टी-20 लीग का वैश्विक मीडिया अधिइकार हासिल किया है। यह टूर्नामेंट इस महीने हो सकता है और यह सिर्फ और सिर्फ ज़ी टीवी चैनलों और ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत व दुनिया भर में प्रसारित होंगे। ज़ी ने हालांकि सौदे का आकार या अनुबंध की अवधि के बारे में नहीं बताया है, लेकिन उद्योग के सूत्रों ने कहा कि इस सौदे का आकार 10 साल के लिए 800-900 करोड़ रुपये हो सकता है क्योंकि यह लीग नई है। जहां तक आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी का मामला है, ज़ी ने अन्य कंपनियों मसलन डिज्नी स्टार, सोनी, वॉयकॉम 18-बोधि ट्री, एमेजॉन, ऐपल, गूगल, ड्रीम-11, स्काई स्पोर्ट्स यूके, सुपरस्पोर्ट एसए व टाइम्स इंटरनेट संग 2023-27 के मीडिया राइट्स के लिए बोली दस्तावेज लिए थे। गोयनका ने विश्लेषकों से कहा कि ज़ी किसी एक श्रेणी के लिए बोली लगा सकती है या चारों श्रेणियों के लिए बोली लगा सकती है।
