रिलायंस ब्रांडस (आरबीएल) और प्लास्टिक लेग्नो एसपीए ने एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत आरबीएल भारत में प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के खिलौना विनिर्माण कारोबार में 40 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। आरबीएल के इस निवेश से उसके खिलौना कारोबार में इकाइयों का एकीकरण होगा। साथ ही उसे भारत के खिलौना विनिर्माण क्षेत्र में दीर्घावधि रणनीतिक हितों को पूरा करने और आपूर्ति श्रृंखला को विविध बनाने में मदद मिलेगी। प्लास्टिक लेग्नो एसपीए सुनिनो ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी है जो यूरोप में 25 वर्षों से अधिक समय से खिलौनों का उत्पादन कर रही है। उसने 2009 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था। कंपनी ने वैश्विक बाजारों के लिए भारत को आपूर्ति हब बनाने के उद्देश्य से अपना कारोबार शुरू किया था लेकिन उसकी नजर तेजी से उभर रही भारतीय खिलौना बाजार पर थी।
